
वह सौरभ के मोबाइल के व्हाट्सएप पर पहाड़ों और बर्फ की फोटो लगा रही थी ताकि कोई उस पर हत्या का शक न करे। पुलिस ने मुस्कान के कब्जे से सौरभ का मोबाइल भी बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने बताया कि वह अपने भाई का स्टेटस रोजाना व्हाट्सएप पर देखता था। स्टेटस पर बर्फ के फोटो और पहाड़ों के फोटो दिखते थे। सौरभ का कोई फोटो अपलोड नहीं किया जाता था। जब बबलू को हत्या की खबर मिली तो उन्होंने स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी ब्रह्मपुरी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल की गैलरी में फोटो और वीडियो देखी। जिसमें कसोल के फोटो और वीडियो दिखाई दिए। पुलिस ने मृतक, पत्नी और प्रेमी तीनों के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।

एसपी सिटी के मुताबिक मुस्कान ने अपने परिजनों को हत्या करने की बात बताई। फिर मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर पूरी घटना का सच पुलिस को बताया लेकिन भाई राहुल ने ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी। तहरीर में राहुल ने बताया कि सात मार्च से उनका भाई सौरभ दिखाई नहीं दे रहा है। वह उनसे मिलने के लिए घर पर पहुंचा तो ताला लटका हुआ मिला। राहुल मंगलवार को भाई सौरभ के किराए के घर पर पहुंचा। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसने भाभी मुस्कान को कॉल किया। भाई के बारे में पूछा।
मुस्कान ने कहा, वह तो मायके में आई है, उसे सौरभ की कोई जानकारी नहीं है। राहुल को अनहोनी की आशंका हुई। वह आसपास के लोगों से सौरभ के बारे में पूछताछ कर रहा था। तभी अचानक मुस्कान साहिल के साथ वहां पहुंच गई। राहुल ने भाभी से अपने भाई के बारे में जानकारी की। लेकिन वह सही जवाब नहीं दे सकी। राहुल ने मुस्कान से पूछा कि उसके साथ आया लड़का कौन है? जिस पर वह चुप्पी साध गई। इसके बाद राहुल घर के भीतर गया। उसे तेज बदबू महसूस हुई।
जानकारी के अनुसार, मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की चार मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने चार मार्च को शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर उपर से चिनाई कर दी। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी।
मंगलवार को प्रमोद कुमार और मुस्कान के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सौरभ शव को बरामद किया है। लंदन के एक मॉल में नौकरी कर रहा ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर की मास्टर कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार (29) 24 फरवरी को अपने घर लौटा। दरअसल, 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान (26) जन्मदिन था। इसी को मनाने के लिए वह वापस आया था, साथ ही 28 फरवरी को बेटी पीहू (5) का जन्मदिन था।
दोनों को धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद चार मार्च की रात यह कहानी पूरी तरह बदल गई। पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया।
सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता था। वह अक्सर विदेश में जाता रहता था। वर्ष 2020 में लंदन के एक मॉल में नौकरी करने लगा था। वर्ष 2016 में सौरभ का मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की पांच साल की बेटी पीहू है। सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहा था। पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग रह रहे हैं।
मुस्कान का परिवार भी उसी मोहल्ले में रहता है। वह अपनी बेटी को अक्सर मायके छोड़ देती थी। हालांकि वारदात के दिन पीहू घर में ही थी और और बराबर के कमरे में सो रही थी। हत्यारोपी साहिल शुक्ला सीए है और पड़ोस में ही रहता है। सौरभ नौकरी के कारण कई महीनों बाद आता था। इसी वजह से साहिल शुक्ला और मुस्कान की नजदीकियां बढ़ गईं।
सौरभ को पत्नी मुस्कान के साहिल से संबंधों की जानकारी हुई। इस कारण कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद प्रेमी साहिल को घर पर बुला लिया। दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के छुरे से लगभग 15 टुकड़े कर इन्हें प्लास्टिक ड्रम में भर दिया। इसी ड्रम में ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल बनाकर शव के टुकड़ों को छिपा दिया।
चार मार्च को हत्या करने के बाद पांच मार्च को मुस्कान प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ शिमला घूमने चली गई। 17 मार्च को लौटने के बाद उसके परिजनों ने दामाद सौरभ के बारे में पूछा, तो मुस्कान ने सबकुछ बता दिया। इसके बाद मंगलवार को प्रमोद कुमार अपनी बेटी मुस्कान के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर सौरभ के शव को बरामद किया।
ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस, मेरठ
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
3 comments
Pingback: Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी – Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Expre
Pingback: 12707 Andhra Pradesh Sampark Kranti Express 2 घंटे से ज्यादा लेट, किसी को पता ही नहीं – Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking
Pingback: स्वामी समर्थ महाराज के प्रकट दिन पर वणी में कार्यक्रम, Vijay Chordiya ने कही ये बात – Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 2