आजकल कोई भी रिपोर्टर बना घूमता है। उसे भले रिपोर्टिंग के सिद्धांत पता न हो। ऐसे ही एक फर्जी रिपोर्टर को हम आज उजागर करने जा रहे हैं। Rakesh Sony नाम का एक फर्जी रिपोर्टर जिसने अपनी प्रोफाइल पर Rakesh Sony TOI लिखा हुआ है। इसका मतलब है कि राकेश सोनी टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप में है या वहां काम करता है।
जब इसकी पूरी प्रोफाइल खंगाली गयी तो इसकी प्रोफाइल पर महिलाओं की अश्लील वीडियो, अश्लील कमैंट्स और 90 प्रतिशत महिलाओं की ही ऐसी ही पोस्ट शेयर दिखी। मतलब ये बंदा तो महिला प्रेमी निकला। इस महिला प्रेमी फर्जी रिपोर्टर के सबसे बड़े कारनामें यही हैं कि ये दूसरी महिलाओं के फेसबुक प्रोफाइल पर जाकर उनसे चैट करना और जब कोई जबाव न दे तो घटिया कमैंट्स करना इस Rakesh Sony का काम था। जब हमने इसकी प्रोफाइल पर जाकर जानना चाहा तो इसने अपनी प्रोफाइल लॉक कर ली।
तो आप भी अपने आस पास ऐसे लोगों को पहचाने अगर आपको भी सोशल मीडिया पर इस तरह परेशान कर रहा है तो पुलिस में कंप्लेंट दें, हमें बताएं ताकि ऐसे हैवान दुनिया के सामने उजागर हो सकें। अगर सोशल मीडिया पर कोई फर्जी प्रोफाइल बनाकर भी आपको परेशान कर रहा है तब भी ऐसे इंसान के बारे में पुलिस में जाकर कंप्लेंट दें। साइबर पुलिस ऐसे फर्जी इंसानों को भी खोज लेती है और उन्हें अच्छा सबक सिखा देती है।
तो अबसे हम भी इस मुहिम में शामिल हैं। आप ऐसे इंसानों के बारे में हमें जरूर जानकारी दें।
धन्यवाद
Bureau Report : Mrinalini Gupta