
तन्वी ठाकुर (Tanvi Thakur) को अगर सोशल मीडिया (Social Media Sensation) की सनसनी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। तन्वी जब से सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं उनके फॉलोवर्स की संख्या में दिन दूनी रात चौगुना इजाफा हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि तन्वी के नए रूप को लोग खासा पसंद भी कर रहे हैं।
बता दे कि तन्वी ठाकुर ने टिकटॉक (Tiktok) से काफी प्रसिद्धि पाई थी। लेकिन TikTok भारत में बैन हो गया और टिकटॉक स्टार की प्रसिद्धि कहीं खो सी गई। लेकिन इसके बाद तन्वी ने इंस्टाग्राम और फेसबुक का रूख किया और रील्स बनानी शुरू कर दी। एक तो तन्वी दिखने में काफी खूबसूरत हैं, ऊपर से तन्वी की एक्टिंग भी लाजबाव है। बस फिर क्या था तन्वी टिकटॉक और फेसबुक पर भी काफी फेमस हो गईं।
तन्वी के इंस्टाग्राम पर अभी डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। तन्वी ने इसके लिए काफी मेहनत की है। तन्वी की रील्स काफी अच्छी होती हैं। वो इस तरह की रील बनाती हैं जिससे कि उनके चाहने वालों को काफी पसंद आये।
बता दें कि तन्वी बेहद ही प्रतिभाशाली हैं। खूबसूरत हैं। अच्छी एक्टिंग करती हैं। साथ ही स्वभाव में भी बेहद अच्छी हैं। यही वजह है कि इन सब बातों का कॉम्बिनेशन तन्वी के फैन्स के दिल को छू जाता है।
आप भी तन्वी के इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ सकते हैं। इंस्टाग्राम का लिंक हम यहां दिए दे रहे हैं। बाकी आप तन्वी के बारे में गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट : एंटरटेनमेंट डेस्क, खबर 24 एक्सप्रेस