![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230207-WA0002.jpg?resize=618%2C464&ssl=1)
विकास की गति बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान में मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम शिकारपुर से विकास यात्रा का शुभारंभ माननीय पूर्व विधायक श्री नाना भाऊ माहोड़, जिला पंचायत सदस्य ललिता घोंगे,जनपद पंचायत मोहखेड़ के अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे,अंतोदय समिति के विलास घोंगे,सरपंच श्रीमती लता कोचे के द्वारा कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर यात्रा का शुभारंभ ग्राम-शिकारपुर में किया गया, इस दौरान श्री नानाभाऊ माहोड़ ने अपने वक्तव्य उद्बोधन में बताया कि विकास की आधारशिला रखने वाले माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है विकास यात्रा चलाने का मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों के बीच में जाकर यह जानना है की सरकार की अंतोदय की सोच के अनुरूप कोई पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित तो नहीं है ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230207-WA0003.jpg?resize=618%2C464&ssl=1)
शासन द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्य का लोकार्पण भूमिपूजन तथा योजनाओं के हित लाभों का वितरण माननीय नानाभाऊ मोहोड़,जिला पंचायत सदस्य ललीता जी,जनपद अध्यक्ष कृष्णा जी के शुभहस्ते किया गया। मंडल अध्यक्ष (भाजपा) सदन साहू ने अपने वक्तव्य में बताया कि राज्य शासन एवं भारत सरकार की जितनी भी योजनाएं संचालित हो रही है चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र की हो अथवा शहरी क्षेत्र की हो इस यात्रा के माध्यम से यह जानना जरूरी है की पात्र व्यक्ति को लाभ मिले कोई पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए इसकी चिंता हमें करनी है अंतोदय की सोच के अनुरूप यदि हम कार्य करेंगे तो हमें जो आनंद की अनुभूति होगी ऐसा आनंद हमें किसी दुनिया के कोने में नहीं मिल सकता। विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत अर्जुनवाड़ी तथा लिंगा में भी यात्रा पहुंची जहां ग्रामीणों ने बड़े ही खुशनुमा अंदाज में यात्रा का स्वागत किया तथा यात्रा की अगवानी की यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या देखते ही बनती थी यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत शिकारपुर में देवल मर्सकोले, रोशन माहोरे, कलावती इंदौरकर ने आगंतुकों का स्वागत किया, यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत अर्जुनवाड़ी में विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई तथा विभिन्न हितग्राही पत्रक का वितरण किया गया, इस दौरान ग्रामों के नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230207-WA0000.jpg?resize=618%2C464&ssl=1)
विधानसभा प्रभारी श्री राजेंद्र भक्ते ने बताया कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से हमारे ग्रामीणों का स्तर ऊपर उठ रहा है गांव में चारों ओर सड़कें हमें विकास का संदेश देती है, यदि हम मिलजुल कर इसी प्रकार भविष्य में कार्य करेंगे तो निश्चित ही हमारा विकास खंड प्रदेश में अव्वल होगा। विकास यात्रा में मंच संचालन एंकरिंग सीएमसीएलडीपी मेंटर कैलाश सोनेवार द्वारा किया गया,यात्रा के दौरान यात्रा में मंडल महामंत्री अनिल विश्वकर्मा,सुनील उईके, कमलेश सावले, यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग,राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास,जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक भवानी कुमरे,नवांकुर संस्था-प्रभात विकास मंडल के सदस्य, नवांकुर संस्था के जितेन्द्र साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल की रिपोर्ट