खबर सौसर से है। जहां ग्राम ब्राम्हणपिपला के लोग गंदे पानी की वजह से काफी परेशान हैं। गांव वाले NH 547 से लगे नाले से बहते पानी की वजह से बड़े परेशान हैं यहां कंपनियों से छोड़ा गया गंदा और बदबूदार पानी जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परीशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी प्रशासन चुप है।
आज ग्रामीणों द्वारा जनपद सदस्य विलसन मेश्राम को ग्रामीणों द्वारा घेरकर नाले से बहता गन्दा पानी दिखाकर उन्हें सचेत किया। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग आपके साथ है आप एक महीने पहले जो सौसर SDM को भी लिखित रूप से आगाह किया गया किन्तु इसका भी कोई हल नहीं निकला और आज भी कोई हल नहीं निकल रहा है तो आने वाली 1 तारीख को हम ग्रामीण चक्का जाम करेंगे।
ग्रामीणों द्वारा नाले पर बांध बनाया गया उसे भी कुछ कंपनियों के आदमियों द्वारा खोला दिया जाता है। ऐसे में ग्रामीण करें तो क्या करें। यही गन्दा पानी पीकर घुट घुट के मरे। आखिर प्रशासन इन कंपनियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता है। जब रोड से निकलो तो गंदे पानी की दम घोटु बदबू आती है जिसके कारण आवागमन करने वालों की जान सी निकल जाती है। इस क्षेत्र से लगे ग्रामवासी तो प्रदुषण के मारे परेशान हैं। घरों की छत पर देखो तो ऐसी परत जमती है कि घर के अंदर तक घुन पिसा हुआ डस्ट जम जाता है।
जिसके कारण ग्रामीणों को अनेको बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
औधोगिक क्षेत्र मे ऐसी केमिकल और येथेनल, फ्रूड्स कम्पनिया है इन सभी का गंदा नमक युक्त पानी गांव के नालो से बहता है। जिसका रिसाव ग्रामीणों के पीने के पानी में हो रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट : राजू शिंदे, सौसर, खबर 24 एक्सप्रेस