सौर्य दिवस पर महापुरुषों का अपमान करते हुए अशलील रैप सॉग बनाने वाले सुप्रिम तिवारी, आलोक उपाध्याय, गौरव तिवारी, अमित कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए करते हुए सौसर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापान।
खबर सौसर से है जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने एक ऐसा भद्दा रैप सांग बनाया जिसे सुनकर लोगों की भावनाएं आहत हो गईं। रैप सांग में महापुरुषों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। आरोपियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर व बिरसा मुंडा के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
इसी को लेकर अक्षय बागड़े, अलकेश बागड़े, राजा बोडे के नेतृत्व में सौसर तहसील कार्यालय में पहुंचकर सौसर तहसीलदार मनोज चौरसिया को ज्ञापन सौंपकर अश्लील रैप सॉग बनाने वाले सुप्रिम तिवारी(रैप सिंगर), आलोक उपाध्याय (प्रोडियूसर), गौरव तिवारी (कम्पोजर), एवम अमित कुमार (कम्पोजर) के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। लोगों का कहना है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया, यूट्यूब इत्यादि पर गाने को डालकर अश्लील व गंदी-गंदी गालियां धमकियां देकर डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर, एवं बिरसा मुंडा को अपमानित करने का काम किया है। हुए सॉग बनाकर वायरल कर हमारे सविधान एव हमारे अनुयायी को अपमानित किया जा रहा हैं। जिनके खिलाप कड़ी कारवाही हो और तत्काल बनाए गए सॉग को हटाकर डिलीट किया जाए और जातिवाद के विरुद्ध एट्रो सिटी एक्ट तहत धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचना देश द्रोही संबंधित सभी धाराओ में अपराध पंजीबद्ध करके तत्काल कारवाही कर सजा दी जाए ऐसी मांग की।
ज्ञापन सौंपने में जनपद सदस्य वंदना नामदेव यूनाती , नामदेव यूनती राजेन्द्र सोमकुवर, विजय शेंडे,विलास निकोसे, सुरेंद्र दुफारे, सूरज बागड़े, प्रकाश हनवते, उपस्थित थे।
क्यों कि सच जरुरी है…..
ब्यूरो रिपोर्ट : राजू शिंदे, सौसर