सौसर मे नगर पालिका परिषद चुनाव के नामांकन हेतु सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियो को चुनावी मैदान मे उतार रही है तो वही सौसर नगर के सबसे हॉट सीट यानि वार्ड नं 12 जहां से युवा समाजसेवी निहाल भूतडा कि माता माया भगीरथ भूतड़ा वार्ड पार्षद पद हेतु निर्दलीय नामांकन दाखिल किया भारी संख्या मे जन समर्थन माया भूतडा के लिए खड़ा मिला।
आपको बता दे निहाल भूतडा जमीनी नेता एवं सामज सेवी के रूप मे निरंतर काम करते आए है इन्ही वजहों से वार्ड वासी इनसे खुश है और खुलकर समर्थन दे रहे है।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल के साथ तरुण राव चंदेल की रिपोर्ट
Follow us :