Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / दाहोद जिला पुलिस ने सागताल थाना क्षेत्र के जंगल में मिली अज्ञात युवती की लाश, मौसा ही निकला अपनी भांजी का कातिल, इसलिए की थी हत्या

दाहोद जिला पुलिस ने सागताल थाना क्षेत्र के जंगल में मिली अज्ञात युवती की लाश, मौसा ही निकला अपनी भांजी का कातिल, इसलिए की थी हत्या

दिनांक 07/09/2022, गांव के भीतरी जंगल में मिली युवती की लाश।

अज्ञात लड़की की बेरहमी से हत्या कर शव को काटकर अलग कर दिया गया।

मासा और भांजी के बीच प्रेम बना,आखिरकार भांजी की मौत का कारण।

अपराध की गंभीरता को समझते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एम.एस.भारडा साहब,पंचमहल गोधरा रेंज, पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा साहेब।

लिमखेड़ा संभाग के एस.डी.पी.ओ.,आर. बी.देवधा साहेब,एलसीबी, I/C पी.आई.एम.एफ.डामोर साहेब एवम PSI एन.एन.परमार साहेब तथा स्टॉफ, एस.ओ.जी
इन्स.डी.डी.पढ़ीयार साहेब और पी.एस.ई.,बी.ए.परमार साहेब और सभी स्टॉफ और पी.सब.इन.,एन.जे.पांचाल साहेब,सागदाल पुलिस स्टेशन ने अलग-अलग टीमों का गठन किया।पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा साहेब घटनास्थल का दौरा किया और अपराध की गंभीरता को समझते हुए विभिन्न टीमों को अज्ञात शव की पहचान करने और अज्ञात हत्या का पता लगाने का निर्देश दिया।

जिसके तहत हर टीम ने घटनास्थल और स्थानीय सीसीटीवी का मुआयना किया है।कैमरों और ह्यूमन इंटेलिजेंसी की मदद से सभी टीमें अज्ञात शव और आरोपी की पहचान की तलाश में जुट गई थीं। जिसके अनुसार सबसे पहले मृतक की पहचान की गई,इस पहचान के बाद उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया और उनसे परिवार,प्रेम संबंध,व्यक्तिगत दुश्मनी,सामाजिक दुश्मनी और विशेष रूप से विभिन्न मुद्दों के बारे में विवरण प्राप्त किया गया।भीतरी इलाकों में मिले शव की अलग-अलग दिशाओं में जांच की गई।

आरोपी को पकड़ लिया क्या ओर पूछताछ कि गई तो आरोपी ने पहले इस प्रेम संबंध से इनकार किया ओर बताया कि मृत लड़की उसकी चचेरी बहन है,लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी की उपस्थिति के संबंध में क्रॉस किया गया।सत्यापन के बाद,आरोपियों के जवाब सुसंगत नहीं थे,इसलिए पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के बाद,आरोपी टूट गया और पुलिस को घटना की सच्चाई बताई।

गिरफ्तार आरोपी का मृत लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शक है कि लड़की का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसलिए आरोपी ने बार-बार अपनी प्रेमिका से कहा कि वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध नहीं रखें इसके लगते आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी।

ख़बर 24 एक्सप्रेस गुजरात ब्यूरो चीफ राजेश सिसोदिया कि रिपोर्ट

Follow us :

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर पीएम मोदी का जताया आभार

मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp