झालोद नगर में गणेश विसर्जन के दौरान जो घटना घटी थी उसके बाद हिंदू संगठनों के द्वारा झालोद के एएसपी विजय गुर्जर के विरोध में गंभीर आरोप लगाते हुए दाहोद एसपी को आवेदन दिया गया था। उस आवेदन के अंदर एएसपी गुज्जर के तबादले की बात कही गयी थी। उसके बाद झालोद के सैकड़ों नागरिकों द्वारा विजय गुर्जर के समर्थन में प्रांत अधिकारी को आवेद आवेदन पत्र दिया गया।
ASP के समर्थन में लोगों ने राज्य के गृह मंत्री हर्षवर्धन को आवेदन पत्र दिया। आवेदन पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया कि झालोद के एएसपी विजय गुर्जर के झालोद तालुका में आने के बाद दारू, जुआ, सट्टा, गैर पर्वतीय, लड़ाई, झगड़े तथा महिला संबंधित अपराधों मे कमी आई है। झालोद, राजस्थान और मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर है। वहां पर दारू एवं अन्य नशीले पदार्थ की जो हेराफेरी होती है और गैर प्रवृतियां होती है। उसके ऊपर भी बहुत नियंत्रण हुआ है।
झालोद के लोगों के मुताबिक उन्होंने बहुत सारे गुनहगारों को भी सुधारा है। जिस बात के झालोद वासी साक्षी है। एएसपी गुर्जर जब से झालोद डिजाइन में आए है तब से गरीबों, आदिवासियों उसी प्रकार अन्य पीड़ित लोगों के साथ भी पुलिस स्टेशन में तथा उनकी खुद की ऑफिस में भी बिठाकर वह उनके साथ अच्छे से बातचीत और ठीक व्यवहार करते हैं। आम नागरिक और पुलिस के अंदर जो दूरियां थी उसको भी उन्होंने कम किया है और लोगों के अंदर पुलिस के प्रति उन्होंने एक सकारात्मक छवि को डाला है। एएसपी गुर्जर आम नागरिकों के प्रति जितने प्रेमी और नम्र स्वभाव के हैं ठीक उसी के विपरीत गुनहगार और कानून के से खिलवाड़ करने वाले लोगों के प्रति वो सख्त भी हैं। एएसपी गुर्जर हर गांव में जाकर लोगों से मुलाकात करते हैं और गांव के लोगों की बातों को सुनकर उनकी मदद भी करते हैं।
झालोद पुलिस तथा एएसपी गुर्जर का जो बर्ताव गुनहगारों के प्रति है इसको लेकर गुनहगार परेशान है और कायदे के विरुद्ध काम करवा कर लोगों को उकसा रहे हैं। ऐसे लोग एएसपी गुर्जर का तबादला करवाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। झालोद जैसे संवेदनशील नगर के अंदर एएसपी गुर्जर के आने के बाद झालोद क्षेत्र के अंदर किसी भी प्रकार की अप्राकृतिक गतिविधि या तोड़फोड़ अभी तक नहीं हुई है। सभी धर्म स्थल या धार्मिक त्योहारों पर हमेशा शांति बनी रहती है।
रामनवमी हो या होली, विश्व आदिवासी दिवस हो या तिरंगा यात्रा, मोहर्रम, ईद हो या गणेश विसर्जन या फिर क्रिसमस या नया साल। सभी त्यौहारो में खुद एएसपी गुर्जर अपनी उपस्थिति देते हैं।
एएसपी विजय गुर्जर के समर्थन में पारंपरिक ढोल के साथ झलोद में रैली की और गुर्जर को विश्वास दिलाया। वह आदिवासियों और झालोद संभाग क्षेत्र के लोग हैं इसलिए ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा करके उनके साथ रहे हैं। साथ ही आदिवासी समाज और झालोद के सभी नागरिक हमेशा एएसपी गुर्जर की ईमानदारी और सच्चाई के साथ अपनी खुशी व्यक्त करेंगे और पर्याप्त समर्थन देंगे और स्थानांतरण के संबंध में झूठे आवेदन को रद्द करवाने के लिए अपील करेंगे। उन सभी लोगों की कड़ी निंदा करेंगे जिन्होंने एक ईमानदार अफसर पर झूठा आरोप लगाया गया है। यह बात समर्थकों ने कहीं।
झालोद से ख़बर 24 एक्सप्रेस के लिए गुजरात ब्यूरो चीफ राजेश सिसोदिया कि रिपोर्ट