जिले के साबला पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन करने वाले एक चालक व ट्रेक्टर को साबला पुलिस ने डिटेन किया है। साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि गुरुवार को माल से बोडिगामा की तरफ एक ट्रैक्टर में अवैध रूप से बजरी भरकर परिवहन करने वाले चालक व ट्रेक्टर को डिटेन किया है। ट्रेक्टर को थाना परिसर में रखवाया गया है। अग्रिम कार्रवाई हेतु माइनिंग विभाग सलुम्बर को सुचना दे दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली
Follow us :