सौसर (छिंदवाड़ा) खबर 24 एक्सप्रेस : 28/07/2022 को ग्राम जिरोला का किसान गणपत गुलाबजी बिस्के खेत से गांव और गांव से खेती का कुछ सामान लेने निमनी मे तुम्बी के सहारे तैरकर आए। खेती का सामान लेकर फिर जब गांव जिरोला तुम्बी के सहारे तैरकर जाने लगे तब अजानक नदी की तेज बहामे तुम्बी फुट गई जिसके कारण गुलाब डूबने लगे तब खेत पर जाने वाले लोगों ने उन्हें देखकर तुरंत बचाने नदी में कुदे, और बाहर निकाला लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
ऐसे हर साल जान जोखिम में डालकर खेती करने वाले किसानों की मौत हो रही है।
अगर इस कन्हान नदी के उपर फुलिया बन जाती है तो सभी किसानों को रहात मिलेगी और किसी किसान की मौत नहीं होगी।
सरकार रहने पर दोनो पार्टी के मुख्यमंत्री को कई बार गुहार लगाई गई तब कमलनाथ की सरकार में दो बार सर्वे हुए लेकिन सरकार गिरने के बाद सब काम रुक गया। किसान पुल बनने की आस लगाए हुए हैं लेकिन उसकी सुनने को कोई नहीं है।
सौसर से धीरज सिंह चंदेल के साथ तरुण राव चंदेल कि रिपोर्ट