Actress Sweta Mishra आजकल काफी चर्चा में हैं और यह चर्चा किसी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर नहीं बल्कि उनके काम व एक्टिंग को लेकर है। स्वेता इन दिनों अपने फिल्म प्रोजेक्ट में काफी व्यस्त हैं। स्वेता आजकल एक अवधी फिल्म में काम कर रही हैं। जिसकी शूटिंग मुंबई व बिहार में हो रही है।
साथ ही स्वेता मीडिया में इसलिए भी छाई हुई हैं क्योंकि उनसे एक चैनल के पत्रकार ने उनकी शादी को लेकर सवाल किए, जिससे स्वेता कुछ नाराज हो गई। स्वेता ने पत्रकार से कहा कि आप बार-बार घुमा फिराकर मेरी शादी पर ही क्यों टिक रहे हैं। आपको मेरी शादी की इतनी चिंता क्यों हो रही है? क्या आपसे मेरी खुशियां देखी नहीं जाती?
स्वेता के इस जबाव से पत्रकार महोदय थोड़ा सा सकपका गए लेकिन स्वेता ने बाद में बात को संभालते हुए कहा कि वो मजाक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी शादी को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शादी जब होनी होगी होकर रहेगी ये सब उनके माता पिता के हाथ में है। फिलहाल वो अपने काम को लेकर ज्यादा फोकस हैं।
स्वेता ने कहा कि मैं सिर्फ अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर चिंतित हूं क्योंकि कोराेना ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया था और अब जब सबकुछ सामान्य होने को है फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वेता का कहना है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। और इसको लेकर वो खूब मेहनत कर रही हैं।
स्वेता ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी फीमेल एक्टर के पास अपने आपको साबित करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं होता है मेल के अकॉर्डिंग। उन्होंने कहा कि उनके पास भी ज्यादा वक्त नहीं है। बस वो एक बार फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित होना चाहती हैं जिससे कि वो लंबे समय तक इस इंडस्ट्री से जुड़ी रहें।
साथ ही स्वेता ने यह भी कहा कि वो मीडिया व लोगों को धन्यवाद देना चाहती हैं क्योंकि लोगों का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है और साथ ही मीडिया भी उनका साथ दे रहा है। स्वेता ने कहा कि मीडिया एक साधारण एक्ट्रेस को अपनी खबरों में जगह दे रहा है जबकि न तो उनका कोई पीआर करता है और न ही कोई मीडिया मैनेज करता है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए सभी मीडिया वालों की शुक्रगुजार हूं।
बता दें कि स्वेता अब तक कई भोजपुरी, अवधी व बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। स्वेता ने कुछ वेबसीरीज भी की हैं साथ ही टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।
स्वेता बेहद ही खूबसूरत हैं और चुलबुली भी हैं। वो अपनी अदाओं से सबको बहुत जल्दी दीवाना बना लेती हैं।
बता दें कि स्वेता सोशल मीडिया व मीडिया में बहुत कम एक्टिव रहती थी। लेकिन आजकल वो काफी एक्टिव दिख रही हैं। पहले वो पत्रकारों के सवालों से भी बचती थी लेकिन अब वो ऐसा नहीं करती हैं।
स्वेता के इंस्टाग्राम पर हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं आप भी स्वेता को यहां क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं।
https://instagram.com/swetamishra.k?igshid=YmMyMTA2M2Y=
स्वेता मिश्रा जल्द ही कुछ वीडियो एल्बम में भी नजर आने वाली हैं। जिनका हम सभी को बेताबी से इंतजार है।
ब्यूरो रिपोर्ट : एंटरटेनमेंट डेस्क, मीना शर्मा, मुंबई