
आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर इतनी अश्लीलता फैल रही है, या फैलाई जा रही है कि खुद को भी शर्म आ जाए। आजकल के युवा अश्लीलता के बहाने जल्दी हिट होने का जुगत में रहते हैं। लेकिन वो ये नहीं जानते कि वो गंदगी के सहारे जितनी तेजी से ऊपर जाते हैं उससे भी कहीं अधिक तेजी से नीचे गिरते हैं। यह कहना है आजकी उभरती हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वेता मिश्रा (Bollywood Actress Sweta Mishra) का।

स्वेता मिश्रा का कहना है कि आजकल सोशल मीडिया में जितनी तेज़ी से गंदगी बढ़ रही है यह बेहद ही खतरनाक है। स्वेता का कहना है कि आजकल लड़के लड़कियां जल्दी ख्याति पाने के चक्कर में वे अपनी सारी मर्यादा भूल गए हैं। स्वेता का कहना है कि न सिर्फ सोशल मीडिया में बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का भी यही हाल है। स्वेता ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लीलता को बढ़ावा देने में कहीं न कहीं हमारे बॉलीवुड का भी हाथ है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए कड़े नियम कानून बनाने चाहिए ताकि हर चीज की सीमा तय हो सके। लेकिन आजकल ओटीटी पर सब कुछ खुलेआम चल रहा है।

बता दें कि स्वेता मिश्रा बॉलीवुड का एक जाना माना नाम बनती जा रही हैं। स्वेता को फिल्म इंडस्ट्री में आए अभी 4 साल ही हुए हैं और इन चार सालों में स्वेता ने अपना काफी नाम कर लिया है। और सबसे बड़ी बात यह है कि स्वेता का नाम आजतक किसी भी कंट्रोवर्सी (Controversy) में नहीं आया है।

स्वेता का मानना है कि यदि आप में प्रतिभा (Tallent) है तो आपको किसी भी प्रकार की कंट्रोवर्सी की जरूरत नहीं है। आप बस अपने आप पर ध्यान दें और अपने काम को एहमियत दें। पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ आपने काम को करें। आप हमेशा सफलता के मार्ग पर चलेंगे।
स्वेता ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्हें कभी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वो हर रोज छोटी मोटी परेशानियों से जूझती हैं लेकिन जिंदगी है परेशानियां तो आती जाती रहती हैं। हमें ही हर दरिया को पार करके सफलता के पास जाना है अब यह आपको तय करना है कि तैरकर जाना है या फिर जहाज में सवार होकर जाना है।
बता दें कि स्वेता आज एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। स्वेता हर छोटे बड़े कार्य को पूरी सिद्दत्त के साथ करती हैं, यही वजह है कि उनके पास काम की भी कभी कमी नहीं रहती है।
बता दें कि स्वेता मिश्रा बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्मों में जाना माना नाम बनती जा रही हैं। स्वेता मिश्रा के चाहने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। स्वेता मुंबई में अपने माता पिता के साथ रहती हैं। स्वेता ने कई भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। स्वेता ने टीवी सीरियल्स में भी अपना हाथ आजमाया है। कई वेबसीरिज भी की हैं।
स्वेता आजकल एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं इसके बाद जुलाई-अगस्त में वे एक वीडियो एल्बम “पिंजरा” में नजर आने वाली हैं।
बता दें कि स्वेता काफी खूबसूरत और सुलझी हुई एक्ट्रेस हैं। स्वेता काफी फ्रेंडली हैं वो हर किसी को अपना बना लेने की कला बखूबी जानती हैं। स्वेता सफलता को कभी भी अपने सर पर हावी नहीं होने देती हैं। यही कारण है कि लोग भी स्वेता मिश्रा को काफी पसंद करते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट, एंटरटेनमेंट डेस्क : मीना शर्मा
#ActressSwetaMishra #swetamishra #sweta #viral #viralvideo #socialmedia #bollywood #bollywoodactress
Actress Sweta Mishra, sweta mishra, sweta, viral, viral video, social media, bollywood, bollywood actress
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.