
Actress Sweta Mishra अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक और अपने पहनावे के लिए भी जानी जाती हैं। स्वेता अपने लुक्स पर काफी ध्यान देती हैं। साथ ही वो अपने पहनावे को भी काफी अहमियत देती हैं। स्वेता ज्यादातर इंडियन लुक्स में ही नजर आती हैं। स्वेता पर साड़ी काफी जंचती हैं। स्वेता जब भी साड़ी में सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर डालती हैं तो यूजर्स उन्हें साड़ी के लिए काफी कॉम्प्लीमेंट देते हैं।
आपको बता दें कि स्वेता ने आजतक जितनी भी फिल्में या टीवी सीरियल किए हैं उनमें ज्यादातर वो साड़ी में ही नजर आई हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) का कहना है कि स्वेता साड़ी में काफी हॉट लगती हैं। साड़ी में स्वेता का रंग निखरकर आता है। ऐसा नहीं है कि वो और ड्रेस में अच्छी नहीं लगती हैं। स्वेता जो पहन ले उसमें बहुत प्यारी ही दिखती हैं। लेकिन स्वेता साड़ी के लुक में कुछ ज्यादा निखरकर आती हैं। और वैसे भी स्वेता ट्रेडिशनल लुक ज्यादा पसंद करती है। बाकी फिल्मों व स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से ड्रेस सेलेक्ट करती हैं।

बता दें कि आजकल सोशल मीडिया यूजर्स की नजर स्वेता के पहनावे पर बहुत रहती है। यही वजह है कि स्वेता जो भी पहनती हैं या करती हैं बड़ा सोच समझकर कदम उठाती हैं। अपने पहनावे पर खास तौर से ध्यान देती हैं।
स्वेता को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 5 साल हो चुके हैं लेकिन स्वेता मिश्रा हर विवाद से दूर रही हैं। बता दें कि स्वेता सोशल मीडिया भी काफी कम इस्तेमाल करती थी, उन्हें लगता था कि सोशल मीडिया के जरिए कोई कॉन्ट्रोवर्सी जन्म न ले ले। इसीलिए स्वेता हर कदम फूंक-फूंककर रखती हैं।
स्वेता मिश्रा बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्मों में जाना माना नाम बनती जा रही हैं। स्वेता मिश्रा के चाहने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। स्वेता मुंबई में अपने माता पिता के साथ रहती हैं। स्वेता ने कई भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। स्वेता ने टीवी सीरियल्स में भी अपना हाथ आजमाया है। कई वेबसीरिज भी की हैं।

बता दें कि स्वेता काफी खूबसूरत और सुलझी हुई एक्ट्रेस हैं। स्वेता काफी फ्रेंडली हैं वो हर किसी को अपना बना लेने की कला बखूबी जानती हैं। स्वेता सफलता को कभी भी अपने सर पर हावी नहीं होने देती हैं। यही कारण है कि लोग भी स्वेता मिश्रा को काफी पसंद करते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट : एंटरटेनमेंट डेस्क : मीना शर्मा, मुंबई