आज 21 जून यानि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल हुए। पीएम के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने योग किया।
वहीं पीएम ने कहा कि ‘हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है। जब हम योग को जिने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ‘हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों, कुछ मिनट का ध्यान हमें शांत कर देता है, हमारी उत्पादकता को बढ़ा देता है।’ विभिन्न राज्यो में भी योग दिवस पर कार्यक्रम हुए जहां केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों से लेकर अफसर और आम जनता भी शामिल हुई।
वहीं दूसरी ओर गुजरात के समुंद्र में भी योग दिवस मनाया गया। शिप Ocean Promise में कैप्टन शिवकुमार के सानिध्य में शिप पर काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग किया। इस दौरान सभी में भरपूर उत्साह देखने को मिला।
कैप्टन शिव कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिप पर ही योग किया। कैप्टन शिवकुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर पाने के लिए हमें अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए और सभी को रोजाना योग करना चाहिए।
ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस, गुजरात