Kannada actress Swathi Sathish’s root canal surgery goes horribly wrong, left with swollen face.
दक्षिण भारतीय टीवी अभिनेत्रियों के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी घातक साबित हो रही हैं। इस साल मई में, कन्नड़ फिल्म उद्योग को तब तगड़ा झटका लगा, जब सर्जरी के दौरान हुई लापरवाही की वजह से छोटे पर्दे की अभिनेत्री चेतना राज की मृत्यु हो गई थी। वहीं अब, एक और कन्नड़ अभिनेत्री स्वाति सतीश को रूट कैनाल सर्जरी के खराब होने की वजह से गंभीर क्षति का सामना करना पड़ा है। जी हां, रूट कैनाल के बाद अभिनेत्री का चेहरा बिगड़ गया है।
स्वाति सतीश की हाल ही में एक निजी अस्पताल में रूट कैनाल सर्जरी हुई थी। सर्जरी के तुरंत बाद, कन्नड़ अभिनेत्री को सूजे हुए चेहरे और गंभीर दर्द सहित कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जब अभिनेत्री ने इन समस्याओं के बारे में डॉक्टर्स को बताया, तब डॉक्टरों ने स्वाति को आश्वस्त किया कि उसके चेहरे पर सूजन और दर्द एक दो दिनों में दूर हो जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
रूट कैनाल करवाए 3 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब भी स्वाति के चेहरे की सूजन कम नहीं हुई है, न ही दर्द कम हो रहा है। उनका पूरा हुलिया बिगड़ गया है, जिसके कारण अभिनेत्री को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि कन्नड़ अभिनेत्री ने अब अपने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो स्वाति को डॉक्टरों ने एनेस्थीसिया के बजाय कथित तौर पर उसे सैलिसिलिक एसिड दे दिया था। अभिनेत्री ने यह भी दावा किया है कि डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के बारे में गलत जानकारी दी। बता दें कि अस्पताल ने अभी तक इन आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही कोई स्पष्टीकरण जारी किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट : मीना शर्मा, एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई