अनम खान आये दिन किसी न किसी नए विवाद से जुड़ी रहती हैं। कभी स्वामी ओम के साथ वायरल वीडियो में तो कभी स्वामी ओम पर आरोप लगाते हुए। अनम खान सोशल मीडिया में भी काफी बोल्ड तस्वीरे पोस्ट करती रहती हैं। अनम खान कुछ न कुछ ऐसा करती रहती है जिससे कि हमेशा उनकी चर्चा होती रहे और वो सोशल मीडिया और मीडिया में छाई रहे। अब ऐसा ही एक और कारनामा अनम ने किया है।
बता दें अनम खान एक एक्ट्रेस और मॉडल है, अनम कुछ वीडियो एलबम्स में भी नज़र आ चुकी हैं। अनम खान कुछ फिल्में भी कर रही है, जिन पर अभी काम चल रहा है।
लेकिन अनम खान की हम आज जो चर्चा कर रहे हैं वो वो भी एक कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा है। अनम हाल ही में किसी दूसरी मॉडल के साथ बाथ टब में नज़र आ रही हैं। अनम या दूसरी मॉडल के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है और दोनों बाथ तब में मस्ती कर रही हैं। यह वीडियो व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों से वायरल हो रहा है।
इस बाबत जब हमने अनम से बात की तो अनम ने कहा कि पता नहीं ये वीडियो सोशल मीडिया में कैसे वायरल हो गया। अनम ने बताया कि वो सिर्फ मस्ती के लिए अपनी दोस्त के साथ बाथ टब में थी और मोबाइल से उन्होंने खुद ही वीडियो बनाया लेकिन वीडियो कैसे वायरल हो हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
.
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद रातों रात लाखों लोगों ने अनम और अन्य मॉडल के वीडियो को देख लिया है।
बता दें कि ये वही अनम खान है जो बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले स्वामी ओम के साथ मस्ती करती नज़र आई थी। जब वो वीडियो वायरल हुआ तो इसके बाद अनम खान ने स्वामी ओम के ऊपर ही सारे आरोप लगा दिए।
खैर अनम जिस तरीके के फोटो वीडियो सोशल मीडिया में डालती हैं उन्हें देखकर लगता है कि अनम खान कुछ ज्यादा ही खुले विचारों की हैं और उन्हें कपड़े पहनने बिल्कुल भी पसंद नहीं है। अब देखना यह है कि इस तरह के अश्लील वीडियो वायरल हो पर अनम अब किस पर आरोप लगाती हैं।
रिपोर्ट : एंटरटेनमेंट डेस्क, खबर 24 एक्सप्रेस
यह खबर आपको कैसी लगी अपनी राय जरूर दें। इस खबर से संबंधित यदि कोई शिकायत है या सुझाव है तो जरूर बताएं। अगर आप यूट्यूब पर हमारी ख़बरें देख रहे हैं तो खबरों को लाइक करना, शेयर करना व हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। अगर किसी के साथ कोई भी घटना घट रही है जिससे आप परेशान हैं या पीड़ित हैं। आप तुरंत हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं।
धन्यवाद।