रीवा में कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया इतना ही नहीं उन्होंने CM का पुतला भी फूंका। , बता दें कि ओबीसी आरक्षण के बिना हो रहे चुनावों की वजह से यह विरोध प्रदर्शन किया गया। रीवा में चौराहे पर रविवार को युवक कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है जो बिना आरक्षण के लागू किया गया था। जिसे लेकर कांग्रेस ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग कर रही।
बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव होने पर युवक कांग्रेस ने विरोध करते हुए पुतला दहन किया। हालांकि, पुलिस ने सीएम के पुतले पर पानी डालकर उसे बुझा दिया।
युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग की विरोधी है। जिसके चलते आज सीएम का पुतला दहन किया था। आरक्षण खत्म कर दिया गया, अगर बिना आरक्षण के चुनाव हुआ तो इसी तरह से विरोध किया जाएगा।
रीवा से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए धीरज सिंह चंदेल एवं तरुण राव चंदेल कि रिपोर्ट