Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / डूँगरपुर जिला अस्पताल में अवैध वसूली का Video Viral, क्या प्रशासन करेगा कोई कार्रवाई : Report – Jagdish Teli, Khabar 24 Express

डूँगरपुर जिला अस्पताल में अवैध वसूली का Video Viral, क्या प्रशासन करेगा कोई कार्रवाई : Report – Jagdish Teli, Khabar 24 Express

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के श्री हरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल में सरकार की तरफ मिलने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के एवज में यहां के स्टाफ द्वारा लोगों से पैसे वसूल किए जा रहे हैं। एमसीएच के गायनिक वार्ड में एक जशोदा साजिदा द्वारा यहां भर्ती एक महिला से 100 रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ है। 44 सेकेंड की इस मोबाइल क्लिप में वार्ड के काउंटर पर बैठी साजिदा नाम की इस जसौदा को वार्ड में भर्ती महिला डिस्चार्ज होने के बाद अपने कागजात लेती है और मांगने पर पहले 50 रुपए देती है तो वह काउंटर पर फेंकते हुए 100 रुपए की मांग करती है।

.

.

महिला इतने पैसे उसके पास न होने का हवाला भी देती है लेकिन साजिदा उसकी नहीं सुनती है, आखिर महिला को उसे 100 रुपए देने ही पड़ते हैं। वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया गया है कि वीडिओ में नजर आ रही जशोदा के नाम और पहचान की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने की है। साथ ही मामले को गंभीर मानते हुए जांच कमेटी गठित करते हुए तत्काल रिपोर्ट मांगी है तथा साजिदा को ड्यूटी से हटा दिया है। अब इस मामले में सोमवार को आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की निगरानी व्यवस्था पर कई सवाल भी खड़े कर दिए है।


डूँगरपुर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए राजस्थान हेड जगदीश तेली की रिपोर्ट

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply