महाराष्ट्र के ऑरेंज सिटी के नाम से फेमस नागपुर की अगर हम बात करें तो नागपुर ऑरेंज सिटी के लिए तो जाना जाता ही है साथ ही नागपुर अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर है। लेकिन नागपुर की खूबसूरती को और चार चांद लगते हैं यहां के लोगों की वजह से। नागपुर के लोग काफी अच्छे होते हैं। हम आज एक ऐसी ही शख्सियत की बात करने जा रहे हैं जो रहने वाली तो नागपुर की हैं लेकिन उन्होंने अपनी सुंदरता के जलवे चारों ओर बिखेरे हुए हैं। हम बात कर रहे हैं नागपुर की रहने वाली प्रतीक्षा दुपारे की। प्रतीक्षा दुपारे ने अपनी सुंदरता और हॉटनेस से सबको दीवाना बनाया हुआ है। 22 साल की यह मॉडल अपनी अदाओं से तहलका मचा रही है
प्रतीक्षा ने अभी हाल ही में फोटोशूट भी करवाया है जिसमें वो काफी हॉट और सेक्सी नज़र आ रही हैं।
बता दें कि प्रतीक्षा फिट रहने के लिए काफी मेहनत करती हैं। वो जिम जाती हैं। खाने पीने का बहुत ध्यान रखती हैं। यही वजह है कि प्रतीक्षा एक दम फिट नज़र आती हैं। प्रतीक्षा अभी हाल ही में कुछ हिंदी और पंजाबी एलबम में भी नज़र आने वाली हैं। साथ ही वो फ़ैशन ब्रांड के लिए शूट कर रही हैं।
प्रतीक्षा बेहद ही खूबसूरत और चुलबुली हैं। उन्होंने अभी हाल ही के दिनों में मॉडलिंग शुरू की है… लेकिन आते ही वो छा गयी हैं। प्रतीक्षा अभी बैंगलुरू में रह रही हैं और वहीं से मॉडलिंग की उन्होंने शुरुआत की है। वे जल्द ही Glorious Music & Movies प्रोडक्शन हाउस के कुछ प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं। Glorious Music & Movies मॉरीशस की रहने वाली गीतांजलि सुविधा का है। गीतांजलि बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट कर चुकी हैं और उन्हें प्रतीक्षा दुपारे काफी अच्छी लगीं। यही वजह है कि गीतांजलि सुविधा अपने कुछ प्रोजेक्ट में प्रतीक्षा को हिस्सा बना रही हैं।
बता दें कि प्रतीक्षा का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है और न ही उनके परिवार का कोई ग्लैमर इंड्रस्टी से है। प्रतीक्षा बेहद ही साधारण परिवार से हैं। यही वजह है कि प्रतीक्षा अपने काम के प्रति भी बेहद ईमानदार हैं। वे अपने चुलबुलेपन से काफी दोस्त बना लेती हैं। उनसे कोई जरा सी बात कर ले वो उनका फैन हो जाता है।
खैर हम तो यही दुआ करेंगे कि प्रतीक्षा अपने आने वाले हर प्रोजेक्ट में कामयाब हों, काफी नाम कमाएं और जैसे उन्होंने मॉडलिंग इंडस्ट्री में आते ही तहलका मचा दिया है जल्द ही देश विदेश में उनके करोड़ों फैन बनें और प्रतीक्षा की ख्याति दूर-दूर तक फैले।
रिपोर्ट : एंटरटेनमेंट डेस्क, खबर 24 एक्सप्रेस
यह खबर आपको कैसी लगी अपनी राय जरूर दें। इस खबर से संबंधित यदि कोई शिकायत है या सुझाव है तो जरूर बताएं। अगर आप यूट्यूब पर हमारी ख़बरें देख रहे हैं तो खबरों को लाइक करना, शेयर करना व हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। अगर किसी के साथ कोई भी घटना घट रही है जिससे आप परेशान हैं या पीड़ित हैं। आप तुरंत हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं, जिससे कि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके।
धन्यवाद।