यूपी के बुलंदशहर के बाहुबली नेता हाजी यूनुस पर आज दिन दहाड़े जानलेवा हमला हुआ है। बता दें कि कुछ समय पहले इनके भाई अलीम की भी हत्या कर दी गयी थी। हत्या का आरोप अलीम के बेटे पर ही लगा था। अलीम का बेटा अब हत्या के जुर्म में जेल में बंद है।
आरएलडी नेता हाजी यूनुस के काफिले पर रविवार को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हाजी युनूस मौजूदा ब्लाक प्रमुख के पति और पूर्व ब्लाक हैं। बताया जा रहा है कि वह शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। काफिले में शामिल चार लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बता दें, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस ने बसपा छोड़ कल ही रालोद का दामन थामा था।
जानकारी के मुताबिक, रालोद नेता हाजी यूनुस रविवार को नई मंडी चौकी क्षेत्र के भाईपूरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी से लौटते वक्त उनके काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 40 से राउंड फायरिंग की। गोली लगने से हाजी यूनुस का निजी गनर, ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। हाजी यूनुस ने जेल में बंद अपने भतीजे अनस पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है।
.
अगर आप यूट्यूब पर हमारी ख़बरें देख रहे हैं तो खबरों को लाइक करना, शेयर करना व हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। अगर किसी के साथ कोई भी घटना घट रही है जिससे आप परेशान हैं या पीड़ित हैं। आप तुरंत हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं, जिससे कि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके।
धन्यवाद।