Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / पंचायत समिति : जिला प्रमुख ने चित्तौड़गढ़ और भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के कार्यों की स्थिति जानी : ब्यूरो रिपोर्ट हरीमोहन राठौड़

पंचायत समिति : जिला प्रमुख ने चित्तौड़गढ़ और भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के कार्यों की स्थिति जानी : ब्यूरो रिपोर्ट हरीमोहन राठौड़

जिला प्रमुख ने चित्तौड़गढ़ और भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के कार्यों की स्थिति जानी

जिला परिषद में जिला प्रमुख डाॅ. सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। जिला प्रमुख ने चित्तौड़गढ़ पंस क्षेत्र में वैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में पूछा। मनरेगा में पक्के निर्माण कार्य स्वीकृति के लिए अधिकाधिक प्रस्ताव जिला स्तर पर भिजवाने के लिए बीडीओ काे कहा।

भैंसरोड़गढ़ पंस के बीडीओ ने ग्राम पंचायत जालखेड़ा मेें मनरेगा योजना में पक्के कार्य स्वीकृत होकर निर्माणाधीन होना तथा कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा योजना में स्वीकृत कार्य पूर्ण कराने के एक वर्ष बाद भुगतान होने के कारण सरपंचों द्वारा पक्के कार्यों की स्वीकृति में रुचि नहीं लेकर कच्चे कार्य स्वीकृत कराने में दिलचस्पी लेना बताया।

चित्तौडगढ़ बीडीओ कैलाशचंद बारोलिया एवं भैसरोडगढ़ के विकास अधिकारी सह कार्यक्रम अधिकारी महावीर मीणा तथा एईएन (नरेगा) हीरालाल आर्य भैसरोडगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट : हरिमोहन राठौड़, चित्तौड़गढ़

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply