
खबर24 एक्सप्रेस राजस्थान मेवाड़ के ब्यूरो हरिमोहन राठौड़ का आज जन्मदिन है।
खबर 24 एक्सप्रेस को ऊंचाइयों तक पहुंचाने, इसे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए टीम की कड़ी मेहनत और लगन ही है। जिसमें हरिमोहन राठौड़ का भी बड़ा हाथ है।
राजस्थान में खबर 24 एक्सप्रेस का आज घर घर में नाम है इसका श्रेय खबर 24 एक्सप्रेस में काम करने वाले व राजस्थान ब्यूरो जगदीश जी तेली और उनकी टीम के सबसे होनहार मेंबर हरिमोहन राठौड़ को भी जाता है।
हरिमोहन चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा के निवासी हैं। हरि चित्तौड़गढ़ जिले में समाजसेवा से भी जुड़े हैं। समय-समय पर हरि लोगों की मदद करना इनकी दिनचर्या में है।
आज उनके जन्मदिन पर खबर 24 एक्सप्रेस की पूरी टीम उन्हें बधाई देती है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हरिमोहन खूब बढ़ें, अपना और अपने परिवार का खूब नाम रोशन करें।