संयुक्त मानव अधिकार संघ (United Human Rights Association) राजस्थान के महासचिव कांतिलाल शर्मा की माता जी का आज निधन हो गया। उनके अचानक निधन से कांतिलाल शर्मा के घर में शोक की लहर दौड़ गई।
माताजी के निधन का समाचार सुनकर उनके रिश्तेदार, सगे संबंधी व आस-पड़ोस के लोग दुःख में शामिल हुए, आज ही उनका अंतिम संस्कार भी हुआ।
बता दें कि कांतिलाल शर्मा खबर 24 एक्सप्रेस साबला राजस्थान के ब्यूरो चीफ हैं व संयुक्त मानव अधिकार संघ के राजस्थान के महासचिव हैं।
माता जी के अचानक हुए निधन की खबर सुनकर UHRA की पूरी टीम को बहुत दुख हुआ।
UHRA के इंडिया सचिव जगदीश जी तेली ने कहा कि यह सभी के लिए अपूरणीय क्षति हैं। ईश्वर माता जी की दिवंगत आत्मा को शन्ति प्रदान करें।
इस दुःख भरे समय में ईश्वर परिवार को इस दुःख से लड़ने का साहस दे …. ॐ शान्ति ॐ
Report : Khabar 24 Express