Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / माघ गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी 2021से प्रारम्भ

माघ गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी 2021से प्रारम्भ

माघ गुप्त नवरात्रि के विषय मे बताते स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी कहते है कि,

11 फरवरी दिन गुरुवार को मौनी अमावस्या है,इसके उपरांत गुप्त नवरात्रि का प्रारम्भ हॉगा।

12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को माघ गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ हॉगा,इसी दिन कुंभ संक्रांति Khumb Sankranti भी पड़ेगी।

15 फरवरी 2021, सोमवार को गणेश जयंती Ganesh Jayanti, विनायक चतुर्थी Vinayak Chaturthi मनाई जाएगी।

16 फरवरी 2021,दिन मंगलवार को वसंत पंचमी Basant Panchami यानी सरस्वती देवी जन्मउत्सव जयंती मनाई जाएगी।
बसंत पंचमी पूजा तिथि प्रारंभ- 16 फरवरी की सुबह 03 बजकर 36 मिनट से प्रारम्भ हॉगा।
बसंत पंचमी तिथि समाप्त 17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगी।
19 फरवरी 2021,दिन शुक्रवार को अचला सप्तमी Achala Saptami ओर शिवाजी जयंती Shivaji Jayanti मनाई जाएगी।

20 फरवरी 2021, दिन शनिवार को भीष्म अष्टमी Bhishma Ashtami मनाई जाती है।

21 फरवरी 2021 दिन रविवार को माघ गुप्त नवरात्रि का समापन हॉगा।

गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ दिवस मुहूर्त:-

  • प्रात: 8:00 (AM) से 11:00 (AM) बजे तक रहेगा। फिर
  • प्रात: 12:33 (PM) से 2:00 (PM) बजे तक रहेगा।

यदि आपको किसी कारण से नवरात्रि पूजा कर्म के लिए प्रातः स्थापना को समय नहीं मिला तो रात्रिकालीन मुहूर्त-

-रात्रि 9:30 (PM) से 11:00 (AM) बजे तक रहेगा।
क्या करें-भगवती सत्यई पूर्णिमा देवी के सामने 9 दिन की अखण्ड घी या तिल के तेल की ज्योति जलाए ओर प्रातः व शाम को खीर का भोग लगाकर स्वयं खाएं तथा समयानुसार अधिक से अधिक रेहीक्रियायोग करते हुए गुरु मन्त्र का जप ध्यान करते सदभाव चरित्र से संयम रखते हुए साधना करें।
नवरात्रि में अधिक से अधिक खीर प्रसाद का भक्तो में बांटे व धन का दान धर्म विस्तार को करें।

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply