
कर्नाटक के शिवमोगा जिले में जबरदस्त धमाके से पूरा जिला सहम गया। धमाका इतना तेज था कि धरती भी हिल गयी।
बताया जा रहा है कि धमाका ट्रक में भरकर ले जाये जा रहे विस्फोटक की वजह से हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए।
बता दें कि बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

शिवमोगा के जिला कलेक्टर के बी शिवकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि धमाके में आठ लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक 10 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं। और मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है
पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भूकंप नहीं आया था। लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ। ट्रक में मौजूद छह मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

जांच के बाद ही विस्फोट के कारणों का पता चलेगा, लेकिन एक बात साफ है कि इस विस्फोट के कारण लोग बहुत ज्यादा सहम गए हैं। इतना ही नहीं जिस ट्रक में विस्फोट हुआ उसमें बैठे सभी मजदूरों के चिथड़े उड़ गए। ट्रक पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक ले जाना यह कहीं न कहीं शासन प्रशासन की लापरवाही का एक बड़ा जीता जागता सबूत है।