महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां कोरोना वैक्सीन बनाने वाले संस्थान सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल एक गेट में गुरुवार को आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई।
सबसे बड़ी बात यह रही कि उसी बिल्डिंग के एक कक्ष में फिर से आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां रेस्क्यू के लिए अब भी मौजूद हैं। अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन किसी साजिश को भी नकारा नहीं जा सकता है।
इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुख जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग की वजह से हुई मौतों से बेहद दुखी हूँ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अध्यक्ष और एमडी साइरस पूनावाला ने दुख जताते हुए कहा कि आज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अत्यंत दुखद दिन है। हमें बेहद दुख हुआ है और दिवंगत लोगों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। मानदंडों के अनुसार अनिवार्य राशि के अलावा प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
वहीं इससे पहले सुबह की आग की घटना पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शुरुआती तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि आग किसी बिजली की गड़बड़ी के चलते लगी होगी। हालांकि वैक्सीन अब भी सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुणे के मंजरी में स्थित एसआईआई के नए प्लांट में आग लगी। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। हालांकि इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।
इस घटना के बाद सीरम के सीईओ अदार पूनावाला का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग लगने से कोई जनहानि या बड़ी क्षति नहीं हुई है, हालांकि कुछ मंजिलों को नुकसान पहुंचा है।
पूनावाला ने कहा कि मैं सरकार और सभी जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कई उत्पादन भवन होने के कारण कोविशील्ड के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं होने वाला है। इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने पुणे पुलिस और फायर डिपार्टमेंट का शुक्रिया अदा कि
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार बिल्डिंग में चल रहे कुछ वेल्डिंग कार्य के कारण आग लग गई थी। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल के पास ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी जिसकी वजह से यह घटना घटी।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ वे सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा भी करने वाले हैं।