अब 14 दिसंबर 2020 को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के बाद सूर्यदेव कर्क लग्न में रात्रि 9 बजकर 31 मिनट पर वृश्चिक राशि को छोड़ कर देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करेंगे और 14 जनवरी 2021 की सुबह 8 बजकर 14 मिनट तक वहां धनु राशि में प्रभावी रहेंगे। इस राशि परिवर्तन के साथ ही खर मास का प्रारम्भ हो जाएगा। इस समय किसी भी तरह के मांगलिक कार्य, जैसे नए रिश्ते के साथ विवाह या नए भवन या दुकान में प्रवेश आदि नहीं किए जाते हैं।यानी नवीन कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है।
लेकिन इस समय में अपने इष्टदेव्य देवी की पूजा अर्चना ओर अपने श्री गुरुदेव ओर सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने और दान आदि देने का विशेष फल मिलता है।
अब जानते हैं धनु राशि में सूर्य के जाने पर 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में-
मेष:-बहुत दिनों से पेंडिंग में पड़े कार्यो के विषय मे लाभकारी अच्छी खबर मिले।पर इस राशि के जातकों पर उनके स्वास्थ्य व व्यवसाय या नोकरी व कार्यक्षेत्र में अचानक संकट खड़ा होने के योग भी बन रहे है। इस समय प्रारम्भ किए गए किसी भी नए कार्यों में देरी बढ़ती हुई और अधिक समय व खर्च लग सकता है। परिवार व विपरीतलिंगी से तनाव ओर चल रही बीमारी में बढ़ोतरी ओर चल रही दवाई में बदलाव देख कर करें।जप ओर ध्यान बढ़ाये तो बहुत लाभ होगा।
वृष:-अपने सपनो को देख गलत अनुमान लगाने या किसी के बहकावे से पैदा भ्रम के कारण घर परिवार सम्बन्धों में व कार्य में बदलाव न करे अन्यथा सारा महीना तनाव भरा सिद्ध होगा।अधिकारियों व सरकार से विरोध सम्भव होगा ध्यान रखें। शारारिक कष्ट बढ़ सकता है।
मिथुन:-आपकी अचानक से कोई खाना खाने से गलत दवाई खाने से सेहत खराब हो सकती है।प्रमोशन टले व ट्रांसफर गड़बड़ाए व सम्मान में कमी रहेगी।मित्रों व विपरीतलिंगी की उपेक्षा करने से बदले में मानसिक कष्ट होगा,उपेक्षा न कर वार्ता सुधारे।
कर्क:-आपको फंसा या रुका धन मिले।रुका कार्य बढ़े व रुका प्लाट बिके। शुभ समाचारों से मन प्रसन्न रहेगा। शत्रु पराजित होंगे।दूर रिश्तेदारी से बुरा समाचार या उपेक्षा सम्भव पर कार्य मे पुरस्कार मिल सकता है।यात्रा करते सावधानी बरतें।
सिंह:-लाभ कम मेहनत ज्यादा होगी। परिवार बच्चों से मानसिक तनाव से घर में तनाव और कोई बात का गलत अर्थ लगाने से मित्र या परिजन या सीनियर्स से मनमुटाव की आशंका रहेगी। धन की स्थिति में अचानक खर्चो से उतार चढ़ाव रहेगा।पेट कष्ट और सिर दर्द बढ़ सकता है।
कन्या:-पुरानी बीमारी है तो उसमें बढ़ाव तथा नई बीमारी हुई तो काफी दिनों तक परेशान रहेंगे।घर परिवार बच्चों व मित्र से मिलने वाले सुख में कमी रहेगी।परिवार के बड़ों की सेहत का विशेष ध्यान रखें।नए वाहन खरीद से बचे,चोट सम्भव-पैतृक या नई जमीन को लेकर विवाद बने।
तुला:-आपकी प्राइवेट या सरकारी नोकरी में पदोन्नति की प्रबल संभावना हैं।अचानक स्थान परिवर्तन या तबादला हो सकता है।किसी परिवारिक या ऑफिशियल नई जिम्मेदारियों से मन प्रसन्न ओर उसमें लाभ रहेगा तथा कार्य व धन में वृद्धि होगी।नए या पुराने प्रेम सम्बन्ध में तनाव के साथ सुधार होगा।
वृश्चिक:-अचानक से आये फिजूल के कार्यों में धन की हानि बने।किसी अपरिचित ओर आवश्यकता वाले कार्य के कराने को दिए धन में ठगे जाने की उम्मीद है।सावधानी से अपने कार्य करें नहीं तो पद व प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है।
धनु:-हर कार्य में बहुत मेहनत करने पर लाभ सम्मान कम मिलेगा।यात्रा करते में अनजाने व्यक्ति से विवाद हो।घर के या गिप्ट्स देते हुए बेकार के खर्च करने से बचें।इस समय गंदे ओर बुरे सपने तथा दुर्भावना भरे विवादस्त विचार से बहुत परेशान रहेंगे।व्यायाम और ध्यान करें और दान करें।
मकर:-किये गए हर कार्य में विघ्न देरी आएगी ओर अधिकतर बुरी खबरों से बड़ा तनाव रहेगा।कोई पुरानी या नई बीमारी उभर कष्ट दे सकती है। प्रेमिक ओर खास लोगो से बिन बात के भारी मनमुटाव गलतफहमी हो सकती है।मंगल शनिवार को विशेष ध्यान रखें।
कुंभ:-अचानक से आपके काम में उन्नति और बहुत समय से रुकी हुई पदोन्नति या लाभ प्राप्ति होगी।आपके साथियों ओर स्वयं के सम्मान व विवेक नए ज्ञान से बुद्धि में वृद्धि होगी।रुका धन मिले व नया धन मिलेगा। आपके गुप्त प्रत्यक्ष शत्रु का दमन होगा।स्वास्थ के प्रति ओर जागरूक बने।दान करें।ध्यान बढ़ाये ओर अपने हितेषी से सम्बन्ध सुधारते हुए बिगड़े नहीं।
मीन:-किसी पुराने या नए चल रहे बड़े कार्य में धन से और सम्मान में सफलता मिलेगी।आपके शेयर या बचत या रुके धन मिलने से धन में वृद्धि होगी। पुरस्कार और पदोन्नति मिलेगी। रोग का दमन होकर सेहत में सुधार संभव होगा।यात्रा में सावधानी बरतें।दान करें।
गुरु मन्त्र जपे ओर रेहि क्रियायोग विधि सीखें।
World’s best meditation method- Rehi Kriya Yog
Gives you complete development regarding spiritual and materialistic world.
Important👇🏻👇🏻
रेहि क्रिया योग ध्यान विधि का अगला बैच (next batch) Wednesday को शुरू होने जा रहा है।
अगर आप रेहि क्रिया योग ध्यान विधि की क्लासेस लेना चाहते हैं तो अभी रजिस्ट्रेशन कराएं।
इन तीन वीडियो को देखें अगर आप रेहि क्रिया योग ध्यान विधि के बारे में नहीं जानते हैं।
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org