डंूगरपुर,राजस्थान
पंचायत राज आम चुनाव 2020 को लेकर गुरूवार को जिले की समस्त दस पंचायत समिति में प्रधान के चुनाव सम्पन्न हुए।
इसमें आसपुर, गलियाकोट, सागवाड़ा व सीमलवाड़ा में भाजपा, बिछीवाड़ा व डंूगरपुर मंें कांग्रेस एवं चिखली, दोवड़ा, झौंथरी एवं साबला में निर्दलीय प्रधान चुने गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि पंचायत समिति आसपुर के प्रधान पद भाजपा की केसर 09 मतों से विजयी रही।
केसर को 13 मत एवं उनकी प्रतिद्वंदी निर्दलीय अमिषा को 04 मत प्राप्त हुए।
पंचायत समिति बिछीवाड़ा में कांग्रेस के देवराम रोत प्रधान चुने गये।
देवराम रोत 09 मतों से विजयी रहें। कांग्रेस प्रत्याशी देवराम रोत को 17 मत एवं निर्दलीय नमोनारायण को 08 मत मिलें।
पंचायत समिति चिखली के प्रधान के पद पर निर्दलीय शर्मिला कुमारी ताबियाड़ 12 मतों से विजयी रही।
शर्मिला कुमारी को 14 मत एवं उनकी प्रतिद्वंदी भाजपा की शारदा अहारी को 02 मत प्राप्त हुए।
पंचायत समिति दोवड़ा के प्रधान पद पर निर्दलीय के प्रभूलाल अहारी 05 मतों से विजयी रहें।
प्रभूलाल अहारी को 12 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी जसवीर को 07 मत प्राप्त हुए।
पंचायत समिति डंूगरपुर के प्रधान पद पर कांग्रेस की कान्ता देवी कोटेड निर्वरोध विजयी रही। उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
पंचायत समिति गलियाकोट के प्रधान पद पर भाजपा के जयप्रकाश पारगी विजयी रहें।
जयप्रकाश पारगी को 08 मत एवं उनके प्रतिद्वंदी निर्दलीय संजय कुमार मीणा को 08 मत प्राप्त हुए। दोनो प्रत्याशी को समान मत मिलने पर गोठी डाली गई। जिसमें जयप्रकाश पारगी विजयी घोषित हुए।
पंचायत समिति झौंथरी में प्रधान पद पर निर्दलीय अनिता रोत 11 मतों से विजयी रही।
अनिता रोत को 14 मत एवं उनकी प्रतिद्वंदी भाजपा की अरूणा को 03 मत प्राप्त हुए।
पंचायत समिति सागवाड़ा के प्रधान पद पर भाजपा के ईश्वरलाल 03 मतों से विजयी रहें।
ईश्वरलाल को 16 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी निर्दलीय विनोद को 13 मत प्राप्त हुए।
पंचायत समिति साबला के प्रधान पद पर निर्दलीय ललिता मीणा विजयी रही।
ललिता मीणा को 09 मत प्राप्त हुए। उनकी प्रतिद्वंदी भाजपा की सजू मीणा को 07 मत प्राप्त हुए।
पंचायत समिति सीमलवाड़ा के प्रधान के पद भाजपा की कारीलाल 02 मतों से विजयी रहें।
कारीलाल को 08 मत जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के महेन्द्र को 06 मत प्राप्त हुए।
सौजन्य छाया चौबीसा (सुचना एवम जनसंपर्क अधिकारी) डुंगरपुर
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली