Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / लड़का न होने पर चार दिन की बालिका शिशु की दादी ने गला घोंट के हत्या की।

लड़का न होने पर चार दिन की बालिका शिशु की दादी ने गला घोंट के हत्या की।

हमारा धर्म और हमारे राजनीतिक अधिकार हमें बताते है कि सभी सामान है कोई छोटा बड़ा नही है, सबके बराबर अधिकार है लैंगिक असमानता जैसी अब वारदात नही होती, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे आन्दोलन देश के लोगो मे भेदभाव की भावना को धवस्त कर रहे है।
एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिला मुरैना के एक अस्पताल में  प्रसव के बाद कन्या को जन्म दिया, जिसके कुछ देर बाद उस शिशु के नाक और मुंह से खून बहने लगा जिसके बाद उस बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया।
दरअसल मामला यह है कि बच्ची की माँ ने बच्ची को दूध पिलाया और बच्ची की दादी को बच्ची को संभालने को दे दिया, जिसके थोड़ी देर बाद पुचकारने के बहाने उसकी दादी ने उस बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या  कर दी और अस्पताल परिसर से बच्ची के पिता को लगाया गया तो उसके पिता ने बताया कि बच्ची की मौत हो गयी है।


बच्ची की दादी ने इस वारदात के बाद कहा कि जोर से मुँह साफ करने के कारण इसकी मौत हो गयी, दरअसल यह एक षडयंत्र था जिसमे बच्ची के माता पिता और दादी सब मिले हुए थे, और लड़के की लालसा में उन्होंने उस मासूम बच्ची को मार दिया।

रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply