बीते 24 अक्टूबर को पीडीपी के जम्मू कश्मीर के गांधी नगर दफ्तर पर सिख युवकों ने तिरंगा फहराया, दरअसल महबूबा मुफ़्ती ने देश विरोधी बयान देते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा की “जबतक सरकार मुझे कश्मीर का झंडा वापस नही मिलता तब तक मैं तिरन्गा झंडा का सम्मान नही करुँगी”।
सिख युवक साथियो में से एक साथी युवक अमनदीप बोपाराय ने फोटो लगाते हुए ट्वीट करके कहा कि जम्मू कश्मीर किसी के बाप की जगीर नही है।
महबूबा मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब तक मुझे मेरे सविंधान और मेरा झंडा नही मिलेगा मै इस सविंधान और झंडे का सम्मान नही करूंगी और न सलाम करुँगी।
सिख युवक और साथियो ने दूसरे ट्वीट करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता बहुत खुश है और हम यह तिरंगा झंडा शान से फहराएंगे, और हमे फक्र है इस बात से।
महबूबा मुफ्ती और पीडीपी के सदस्य फ़ारूख अब्दुल्ला केंद्र से बीजेपी सरकार को हटाने पर बहुत बयानबाजी करते है, परन्तु जब तक केंद्र में मोदी की सरकार है तब तक पीडीपी के ये मनसूबे कामयाब नही होगे।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।