दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने बिना कोचिंग अपनी मेहनत के दम पर सरकारी परीक्षाओं में उच्च रैंक हासिल किया है, जिससे खुश होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अनेक माता पिता को भी शुक्रिया अदा किया और इन बच्चो को अन्य छात्रों का रोल मॉडल कहकर संबोधित किया।
परीक्षा में गरीबी को मात देते हुए बच्चो ने देश का नाम उपर किया है और यह साबित किया है कि कोई भी कारण सफलता को आने से रोक नही सकता।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रैंक हासिल करने वाले बच्चों को आमंत्रित किया और गेस्ट लिस्ट में शामिल करके उनकी सफलता की शुभकामनाएं दी और अपने पुराने अनुभवों को साझा किया, और कभी भी अपने लक्ष्य से न हटने की कामना की, और देश हितेषी क्रियाकलापों को अंजाम देने की बात कही।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।