जाने -माने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव जो अब युवा दिलों की धड़कन बन चुके है, उन्होंने कई फ़िल्म से तहलका मचाया है इनकी कुछ फिल्में “शादी में जरूर आना”,”काइट”, “बरेली की बर्फी” आदि ने जिंदगी से हारे हुए लोगो को जीने की एक राह दिखाई है।
राजकुमार राव एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है उनकी नई फिल्म छलाँग का ट्रेलर और रिलीज बाहर आ चुकी है। इस फ़िल्म के निर्देशन हंसल मेहता और निर्देशक अजय देवगन है। इस फ़िल्म को अजय देवगन फिल्म्स प्रोडक्शन में फिल्माया गया है।
इस फ़िल्म में अभिनेता राजकुमार के साथ लीड रोल में अभिनेत्री नुसरत भरुचा काम करती नजर आएगी। इस फ़िल्म को “कास्ट एंड क्रू” में किड्स के अनोखे अंदाज में बनाया गया है।
निर्देशन हंसल मेहता का कहना है कि यह पूरी तरह से परिवार के साथ देखने लायक फ़िल्म है और जल्द ही यह फ़िल्म बाल दिवस और दीवाली यानी 14 नवंबर के खास मौके पर रिलीज़ होगी।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।