Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र जी महाराज के आशीर्वाद से सत्यास्मि मिशन संस्था करवा रही है “आल इंडिया लठीया प्रतियोगिता” आप भी इस माध्यम से लें हिस्सा और जीतने का मौका पाएं, जल्दी करें

सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र जी महाराज के आशीर्वाद से सत्यास्मि मिशन संस्था करवा रही है “आल इंडिया लठीया प्रतियोगिता” आप भी इस माध्यम से लें हिस्सा और जीतने का मौका पाएं, जल्दी करें

सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र जी महाराज के आशीर्वाद से सत्यास्मि मिशन संस्था “आल इंडिया लठीया प्रतियोगिता” करवा रही है। जिसमें आप भी इस माध्यम के द्वारा हिस्सा ले सकते हैं और इनाम जीतने का मौका पा सकते हैं। तो जल्दी करें और पूरी जानकारी हासिल करने के बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लें।

यहाँ क्लिक करके जानकारी हासिल करें

सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र जी महाराज की “SATYASMEE MISSION” “आल इंडिया लठीया प्रतियोगिता (AIBSC)” करवा रही है।

यह एक अनोखी प्रतियोगिता होगी, इसमें हिस्सा लेने वाले जीत सकते हैं नगद इनाम।

तो इसके लिए आपको देना होगा पंजीकरण शुल्क यानि रजिस्ट्रेशन फीस जो केवल 100 रुपये है।

इस प्रतियोगिता के तहत दिए जाएंगे कुल 6000 के पुरुस्कार।

वितरण मानदंड :
विनर (प्रथम स्थान) : 3000 रुपये
1st रनर अप (द्वितीय स्थान) : 2000 रू
2nd रनर अप (तृतीय स्थान) : 1000 रू

यानि जो भी विजेता होगा उसको ऑनलाइन भुगतान विधि के माध्यम से नकद पुरस्कार प्राप्त होगा।

इसमें कोई GENDER MATTER नहीं करता है यानि इस प्रतियोगिता में कोई लिंग भेद नहीं है कोई भी महिला पुरुष इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है।

रजिस्ट्रेशन के लिए भुगतान के तरीके: –

🔸Paytm (पे टी एम) – 9897925449
🔸GPay (जी पे)- 9897925449
🔸PhonePe (फोन पे) – 9897925449
🔸UPI Id( यू पी आई आईडी) – astrologysatyasmer@okaxis
🔸Account name(खाता धारक नाम): स्वामी सत्येंद्र
Bank (बैंक) : पंजाब नेशनल बैंक
खाता संख्या : 6564000100001380
IFSC कोड : PUNB0656400
शाखा कोड : 656400

भुगतान करने के बाद व्हाट्सएप नंबर +919997932522 पर निम्नलिखित विवरण (जानकारी) भेजें :-

  1. प्रतियोगी का पूरा नाम
  2. इंस्टाग्राम यूजर आईडी
  3. लेन-देन आईडी के साथ भुगतान का स्क्रीनशॉट
    (ध्यान दें: आपकी गोपनीयता हमारी जिम्मेदारी है) नियम व शर्तें
  4. इंस्टाग्राम USER ID pfsse_yog पर हमारा IGTV वीडियो अवश्य देखें व सटीक और पूरी जानकारी पाएं।
    (It is compulsory to watch IGTV video)
  5. प्रवेश शुल्क अनिवार्य है ।
  6. लठिया घूमाते समय वीडियो के बैकग्राउंड (जिस जगह पर खड़े होकर आप अपनी लाठी घुमाएंगे) व आसपास की जगह का अवश्य ध्यान रखें ।
  7. आपको एक मिनट के भीतर 1 एक लठिया कला दिखानी है और उसी तरह आपको 3 मिनट के भीतर तीन लठिया कला दिखानी है (1 वीडियो = 1 मिनट और 3 वीडियो = 3 मिनट) के भीतर 3 अलग-अलग वीडियो बनानी है ।
  8. आपको IGTV वीडियो में बताए गए हर लठिया कला की 10-20 रिपीटेशन (repetitions) करने होंगे जैसा कि आपको आईजीटीवी (IGTV) वीडियो में समझाया गया है ।
  9. आपको वही लठिया की कलाएं करनी हैं जो हमारे IGTV वीडियो में दिखाईं गई हैं, अगर हमें दूसरे मूव्स (लठिया कला) मिलते हैं तो आप प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।
  10. वीडियो (16: 9 के रेशों) में होनी‌ चाहिए (यानी लैंडस्केप मोड) में जैसा कि आईजीटीवी (IGTV) वीडियो में बताया गया है।
  11. वीडियो अच्छी तरह से संपादित ( EDITED )होनी चाहिए।
  12. यदि आपका सिंगल बो स्टाफ मूव (प्रत्येक लठिया कला) की वीडियो 1 मिनट की समय सीमा से अधिक है तो आपकी वीडियो को हम प्रतियोगिता में शामिल नहीं करेंगे।
  13. अपनी वीडियो अपलोड करते समय @swamisatyendraji और @pfsse_yog को टैग करना अनिवार्य है व निम्नलिखित हैशटैग का भी उपयोग करना आवश्यक है :- swamisatyendraji pfssebostaff pfsseyog competition trending pfssebostaffcompetition निर्णायक मंडल अधिनियम ✏️ निर्णय लाइक बेसिस (like basis)पर तय नहीं किया जाएगा, बल्कि यह आपकी प्रतिभा और हमारे निर्णायक मंडली द्वारा तय किया जाएगा होगा। ✏️ प्रतियोगिता के नियम प्रत्येक प्रतिभागी के लिए अनिवार्य हैं।

✏️ लाठी चलाने की कला से संबंधित निर्णय करते वक्त निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखा जाएगा :-

  1. वीडियो (लठिया) पृष्ठभूमि (background) और स्थान
  2. बो स्टाफ (लठिया चलाने) का सही और सटीक घुमाव व दोहराव (repetitions)
  3. बो स्टाफ (लठिया) के साथ शारीरिक मुद्रा का तालमेल
  4. बो स्टाफ (लठिया) चलाने की गति व smoothness
  5. बो स्टाफ स्पिनिंग की शुरुआत और परिष्करण (Finishing) में विशिष्टता ( UNIQUENESS )। इस प्रतियोगिता से संबंधित कुछ आवश्यक तिथियां
    (Important dates for competition) 🔸रजिस्ट्रेशन शुरू: 01/सितंबर/2020
    🔸रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 31/अक्टूबर/2020
    🔹Results 15/November/2020 तक घोषित किया जाएगा हमारी लठिया प्रतियोगिता का इंस्टाग्राम पेज को ज्वाइन करें 👇 https://instagram.com/pfsse_yog?igshid=1vet8up5nf8qo

हमारी लाठिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस वीडियो लिंक को ज़रूर देखें 👇
https://youtu.be/sqZA4t1dtAY

हमारे MUGDAR प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस वीडियो लिंक को ज़रूर देखें 👇

https://youtu.be/yz1_GRPY6Is

Follow us :

Check Also

कथित Dog Lovers ने जयेश देसाई को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

आजकल एनिमल लवर्स का ऐसा ट्रेंड चल गया है कि जरा कुछ हो जाये लोग …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp