हम कोई न कोई चेहरा अपने चैनल पर दिखाते रहते हैं लेकिन जिनसे चैनल बना है उनकी मेहनत को नहीं दिखा पाते हैं।
यानि जो बिल्डिंग बनाता है, रहने का आशियाना बनाता है। अपनी मेहनत, लगन और खून पसीना बहाकर मंजिल तैयार करता है हम उसी को दरकिनार कर जाते हैं।
आज “एक सख्शियत ऐसी भी” में हम बात करेंगे “ख़बर 24 एक्सप्रेस” के एडिटर इन चीफ “मनीष कुमार अंकुर” की। जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से “Khabar 24 Express” को एक पहचान दी।
मनीष कुमार अंकुर बैंकर फैमिली से हैं। यानि उनके घर में अधिकतर लोग सरकारी नौकरियों में हैं और उनके परिवार का मीडिया से कोई लेना देना नहीं। लेकिन मनीष कुमार अंकुर के सपने इतने बड़े थे कि वो मीडिया की तरफ आ गये।
उनकी चाहत थी कि उनके हुनर को दुनिया देखे। वे देश के बड़े से बड़े मुद्दों को लोगों के सामने लाएं उनकी परेशानियों को समझें और उनका निराकरण करवाएं।
मनीष कुमार अंकुर ने एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन की है। MBA, PGDBAM, LLB भी किया है।
मनीष कुमार अंकुर के दोस्तों के मुताबिक वे पढ़ने में बहुत ज्यादा तेज तो नहीं थे लेकिन वो स्कूल कॉलेज में प्रसिद्ध रहे हैं। मनीष कुमार अंकुर की छवि शुरू से ही बेहद प्रभावशाली रही है। वे जहां गए उन्होंने अपनी छाप छोड़ी।
मनीष कुमार अंकुर ने अपनी शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की। उन्होंने बुलंदशहर में एक इंस्टिट्यूट में इंग्लिश स्पीकिंग की कोचिंग शुरू की साथ ही वे पर्सनल एटीट्यूड की ट्रेनिंग भी देते थे। इसके बाद उन्होंने कॉल सेंटर में जॉब की। कई जगहों पर जॉब की और बड़े पदों पर भी पहुंचे। इसके बाद आईटी कंपनी से भी मनीष कुमार का ताल्लुक रहा। लेकिन कहते हैं न जिसके लिए इंसान बना हो वो उसकी तरफ स्वतः ही खिंचा चला जाता है। और इस तरह उनकी शुरुआत “चैनल वन” न्यूज़ के साथ हुई। फिर वे “स्वराज ख़बर” पेपर के संपादक भी रहे। इसके बाद “उद्द्योग सत्ता” नाम से निकलने वाली साप्ताहिक मैगज़ीन में संपादक जॉइन हुए। और फिर उनका सफर शुरू हुआ “ख़बर 24 एक्सप्रेस” से जो आजतक जारी है। ख़बर 24 एक्सप्रेस के साथ बड़े उतार चढ़ाव आये लेकिन मनीष कुमार कभी न घबराए और वे न कभी थके।
तो यह हुआ मनीष कुमार अंकुर का संक्षिप्त इतिहास। विस्तार में फिर कभी चर्चा करेंगे। बस इतना कहँगे कि मनीष कुमार जैसा कोई नहीं। वे जितने मेहनती हैं, ईमानदार हैं, काम के प्रति बेहद संवदेनशील हैं, शायद ही इतना कोई हो।
हमारी शुभकामनाएं एक बेहतरीन और जिंदादिल इंसान “मनीष कुमार अंकुर” के लिए, मनीष खूब तरक्की करें, सफलता के नए नए अध्याय लिखें।
मीना शर्मा।