महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, यहां 21 तारीख को मतदान होना है। प्रत्याशी जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। सभी अपने अपने मतदान क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर रहे हैं रैलियां निकाल रहे हैं।
आज नागपुर के हिंगना में मौजूदा विधायक समीर मेघे की जनसभा थी। इस सभा में बॉलीवुड के सुपरस्टार सोनू सूद आये। सोनू सूद ने कहा कि वे समीर जी मेघे के खासे प्रशंसक है। जिस तरह समीर अपने क्षेत्र के लिए कार्य कर रहे हैं। वह काबिले तारीफ है। सोनू सूद ने कहा कि समीर जी मेघे अपने क्षेत्र के लिए काफी कार्य कर रहे हैं और वो सब दिखाई भी दे रहा है। उन्होंने कहा कि देश के सभी नेता अगर इसी तरह ईमानदारी से कार्य करें तो देश के विकास में किसी तरह की परेशानी न हो।
सोनू सूद को देखने व उनको सुनने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
इस दौरान बीजेपी के हिंगना प्रत्याशी और मौजूदा विधायक समीर दत्ता मेघे ने भी कहा कि 50 साल का काम 5 साल में तो नहीं हो पाता है लेकिन उन्हें जितना भी समय मिला उससे अधिक कार्य करके दिखा दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे एक विश्वास के साथ चुना, लोगों ने जो कहा मैंने वो किया। हिंगना विधानसभा क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा किए। यहां की सारी सड़के ठीक कीं। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विधानसभा को नंबर एक पर पहुंचाया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हमने काफी बेहतर कार्य किये।
नागपुर से सीधे बुटिबोरी तक मेट्रो रेल का तोहफा दिया, अब मेट्रो ट्रेन का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार जिस ईमानदारी के साथ कार्य कर रही हैं वो कभी नहीं हुआ। आज लोगों को अधिकार मिल रहे हैं लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहे हैं। सभी को सम्मान मिल रहा है, महिलाओं को अधिकार व सम्मान मिला। आज हर कोई बराबर है, जाति पाती का भेदभाव मिट रहा है और ये सब संभव हुआ है हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी की अच्छी सोच के कारण उनकी अपार मेहनत के कारण।
महाराष्ट्र में किसानों को हमारी सरकार ने काफी फायदा पहुंचाया। यहां लोगों को रोजगार के अवसर मिले। रिश्वत खत्म हुई और यही वजह है कि विपक्ष आज रो रहा है। क्योंकि उसे कमाने के मौके नहीं मिल रहे हैं, गुंडाराज खत्म हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर हिंगना विधानसभा क्षेत्र के लोग उन्हें एक बार और मौका देते हैं तो वे बहुत कुछ करके दिखा देंगे। जो कमियां इन 5 सालों में रह गयी होंगी वो आने वाले सालों में पूरी हो जाएंगी और हिंगना विधानसभा क्षेत्र को स्मार्टसिटी के रूप में तब्दील करके दिखा देंगे।
जब समीर स्टेज से सभा को संबोधित कर रहे थे तो इस दौरान लोग समीर भाऊ आगे बढ़ों हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगा रहे थे। लोगों की अपार भीड़ इस जन सभा में देखने को मिली। समीर मेघे के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
बुटिबोरी से ख़बर 24 एक्सप्रेस के लिए संकेत पारधी की रिपोर्ट