राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोडीगामा गांव की यह घटना है जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मित्र नरेश पंड्या के साथ लूटपाट हुई इतना ही नहीं लुटेरों ने उनकी कार पर हमला बोला, उनके साथ मारपीट की और कार में भी तोड़फोड़ की।
बताया जा रहा है कि साबला थानाक्षेत्र के बोडीगामा बड़ा निवासी नरेश पंड्या बैंक पॉइंट से अपने घर जा रहे थे कि तभी 8-9 बदमाशों ने उनकी कार को रास्ते में रोक लिया। इससे पहले नरेश पंड्या कुछ समझ पाते इतने में बदमाशों ने कार पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
बदमाशों ने मारपीट करते हुए पंड्या से नगदी से भरा हुआ बेग छीन लिया जिसमें चार लाख रुपये रखे हुए थे। साथ ही उनसे सोने की चैन व अंगूठी भी छीन ली।
अपने को बुरी तरह घिरता देख पंड्या ने शोर मचाना शुरू कर दिया, वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। गामीणों ने जैसे ही शोर सुना वे पंड्या को बचाने के लिए भागे, ग्रामीणों को आता देख बदमाश भी मौके से तुरंत फरार हो गए लेकिन ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया।
बदमाश को पकड़कर ग्रामीणों ने उसे मारापीटा और कमरे में बंद कर दिया और पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए। उनकी मांग थी कि ‘आये दिन यहां ऐसी वारदाते होती रहती हैं लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आते।’
पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया और 24 घंटे के अंदर सभी बदमाशों को पकड़ने का दावा किया तब जाकर ग्रामीणों ने बदमाश को पुलिस के हवाले किया।
इतना ही नहीं बदमाश के को छुड़ाने के लिए उसके घरवाले भी गांव आ पहुंचे, गामीणों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें छुड़ाया इस कोशिश में पुलिस को भी चोटे आईं।
पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर जब सख्ती से उससे पूंछताछ की तो उसने सभी के बारे में बता दिया। जिसके बाद पुलिस ने रात में ही 65 ठिकानों पर दबिश दी। 4 बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। पुलिस का दावा है जल्द ही सभी बदमाश पकड़े जाएंगे और लूट का सामान व नकदी भी जल्द बरामद कर ली जाएगी।
लेकिन हमारा एक आग्रह है उन सभी बैंक मित्रों से, बैंक के कैशियर से कि जब भी इतनी मात्रा में नकदी लेकर जाए तो सावधानी बरतें। पूरी सुरक्षा के साथ जाएं।
रिपोर्ट : जगदीश जी तेली, राजस्थान ब्यूरो खबर 24 एक्सप्रेस