Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / खेल मैदान बना दल दल

खेल मैदान बना दल दल

खबर सागवाड़ा राजस्थान से है जहां खेल का मैदान दलदल बन गया है। जिस मैदान पर छोटे बच्चे खेलने के लिए इकट्ठा हुए करते थे, चहलकदमी करते थे आज वो मैदान पानी की वजह से तालाब का रूप ले चुका है और मैदान की जमीन दलदली हो चुकी है।

सरोदा से हमारे संवाददाता मनीष पंड्या की रिपोर्ट के मुताबिक – माही केनाल की ओर से छोड़ा गया पानी मैदान में जमा हो गया। जिसकी वजह से मैदान दलदली हो गया। काफी जगह पर पानी भर गया है। उस जगह बच्चों को ही नहीं बल्कि उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को भी काफी समस्या आ रही है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


माही केनाल की कई बार साफ सफाई व मरम्मत की बात कही गई लेकिन विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नही हुई। एक तरफ तो सरकार कहती है “जल ही जीवन है” पानी बचाओ के विज्ञापन के नाम पर करोड़ों अरबों रुपये फूंक देती है। लेकिन इस तरह से पानी की बर्बादी हो रही है, और विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है

रिपोर्ट : मनीष पंड्या सरोदा {सागवाड़ा}
खबर 24 एक्सप्रेस डूंगरपुर

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply