
बिटीपी के उमेश डामोर ने डूंगरपुर जिले में चल रहे अवैध शराब के अड्डो पर कारवाई करने के लिए जिला कलेक्टर चेतनराम को ज्ञापन दिया है। उमेश डामोर के मुताबिक शहर में कई जगहों पर अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। युवा नशे के आदि होते जा रहे हैं। नशे ने राजस्थान को बर्बाद किया हुआ है।
👉 हमारे संवाददाता रामेश्वर जोशी ने बताया कि जिले में चल रहे भारी अवैध शराबखानों को लेकर बिटीपी के नेता उमेश डामोर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया हैं।
उमेश डामोर ने बताया कि बिना लाइसेंस के हर गांव के मुख्य सड़क के किनारों पर अवैध शराब के ढाबे लागये गए हैं, जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। और युवा पीढ़ी इस ओर बढ़ी तेजी जा रही हैं।
जो युवाओं के भविष्य के लिए बहुत ही खतरनाक संकेत हैं।
ये अवैध शराब के धंधे रात-दिन फलते फूलते जा रहे हैं। उमेश डामोर ने यह भी कहा कि प्रशासन ने जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की तो वो बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे।

डुंगरपुर से रामेश्वर जोशी की रिपोर्ट
खबर 24 एक्सप्रेस, राजस्थान