इस अवसर पर पार्टी के सभी नव गठित पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आवाह्न किया कि डूंगरपुर बांसवाड़ा लोक सभा सीट हेतु कनक मल कटारा को भारी मतों से विजयी बनाएं।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वयं को चौकीदार कहने के अनुसार डूंगरपुर जिले के अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने “मैं भी चौकीदार” के नारे लगाए और लोकसभा चुनाव में कमल का बटन दबा कर नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से कहा गया कि “आप प्रत्याशी को न देखते हुए सिर्फ नरेंद्र मोदी को ध्यान में रखते हुए कमल के बटन पर लोगों के अधिक से अधिक वोट डलवाना है।”
इस अवसर पर सुशील कटारा, कनकमल कटारा, सुरेश फलोजिया, पंकज जैन, माधवलाल वरहात आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : जगदीश तेली, ब्यूरो चीफ राजस्थान
………
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमजी जोशी, बांसवाड़ा विभाग संघ चालक प्रेमनाथ कटारा, विभाग कार्यवाह डायालाल गमोट, जिला संघचालक मगनलाल सोनी, बौद्धिक कर्ता अमित चौधरी, बांसवाड़ा विभाग के प्रचार प्रमुख अमित चौधरी, जिला कार्यवाहक अमृत लाल मीणा, विश्व हिंदू परिषद जिला महामंत्री प्रकाश भट्ट, वीएचपी जिला अध्यक्ष करण सिंह, आसपुर के खंड प्रचारक नरेंद्र सिंह, भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र शांतिलाल सुथार, लाल शंकर सुथार, पदम सिंह डाबी, विनोद जोशी इत्यादि उपस्थित रहे।
बांसवाड़ा विभाग प्रचार प्रमुख अमित चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता है एवं सामाजिक समरसता की आवश्यकता है आज भारत बहुत जल्दी ही विश्व गुरु बन जाएगा ।
कार्यक्रम में आसपास के गांव से प्रत्येक प्रत्येक समाज के घर से 5000 रोटिया एकत्रित की गईं, जिससे बाहर से आए हुए स्वयं सेवकों को सामाजिक समरसता के लिए भोजन कराया गया।
………….
रिपोर्ट : कमलेश कलाल, साबला ब्यूरो, डुंगरपुर
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.