इलेक्शन एक्सप्रेस में खबर गोंदिया भंडारा से
2014 के लोकसभा चुनावों में भंडारा-गोंदिया सीट भाजपा के पक्ष में गयी थी, यहां से नाना पटोले भाजपा के सांसद बनें थे। लेकिन 3 साल बाद मतभेदों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया और नाना पटोले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ, उपचुनाव से पहले नाना पटोले ने भाजपा को चुनौती दी थी कि इस सीट पर कोई भी बीजेपी बड़ा नेता खड़ा हो जाये यहां तक कि स्वयं पीएम मोदी चुनाव लड़ लें और जीतकर दिखाएं?
और हुआ भी यही… भाजपा को पछाड़ एनसीपी-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार मधुकर कुकडे यहा से सांसद चुने गए।
भंडारा गोंदिया लोकसभा सांसद मधुकर कुकडे से बात की हमारे संवाददाता जिंतेंद्र पटले ने, देखें यह खास बातचीत
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कि नीती जनताविरोधी है। मोदी सरकार ने लोगों का रोजगार छीना है। और बुनियादी सवालो पर जवाबदेही से बचती आ रही है। रोजगार, शिक्षा, कालाधन, और राफेल जैसे तमाम मुद्दो पर नागरीको को गुमराह कर रही है। भाजपा के घोषणापत्र में कोई ठोस मुद्दा उल्लेखित नही है जो नागरिको को प्रभावित कर सके।
जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि एनसीपी के हर निर्णय सस्पेंस में रहा है, जिसको एनसीपी ने प्रवाह के साथ बहना उचित समझा इसपर मधुकर कुकडे ने जवाब देने से इनकार कर दिया।
हालाकी मधुकर कुकडे ने ये बात को स्वीकृती दि कि भंडारा गोंदिया का लोकसभा चुनाव राष्ट्रवादी कांग्रेस बनाम भाजपा होगा और एनसीपी यहा से चुनाव जीतेगी।
देखें मधुकर कुकडे के साथ खबर 24 एक्सप्रेस के भंडारा ब्यूरो जितेंद्र पटले के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत