किसान गर्जना के संस्थापक राजेन्द्र पटले ने भाजपा संगठन से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। राजेन्द्र पटले भंडारा-गोंदिया के बड़े भाजपा नेता हैं और महाराष्ट्र में किसान आंदोलनों से जुड़े रहे हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर नाराज हुए राजेन्द्र पटले ने भाजपा को अलविदा कह दिया और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
राजेन्द्र पटले से बात की हमारे रिपोर्टर श्याम बँगरे ने
भंडारा गोंदिया से जितेंद्र पटले व श्याम बँगरे की संयुक्त रिपोर्ट देखें
Follow us :