कनक यादव का आज जन्मदिन है और बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने अपना जन्मदिन कुछ खास अंदाज में मनाया।
कनक यादव ने अपने फैन्स को खुश करने के लिए “रश्क ऐ कमर” गाने पर डांस किया।
कनक वीडियो में एक स्वीमिंग पूल के पास डांस करती नज़र आईं। यह वीडियो कनक ने खास अपने फैन्स के लिए बनाया।
सोशल मीडिया पर इन दिनों कनक की तस्वीरें खूब छाई हुई हैं। और कनक के फैन्स में भी जबरदस्त इज़ाफ़ा हो रहा है। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक कनक अपने जलवे बिखेरे रही हैं।
आज इनका जन्मदिन भी है। तो कनक अपने जन्मदिन को खास बनाना चाहती थीं और रिटर्न्स गिफ्ट के तौर पर कनक अपने फैन्स को कुछ देना चाहती थीं, तो कनक ने इस खास अंदाज में अपने फैन्स को रिटर्न्स गिफ्ट दिया।
Pic : Kanak Yadav, Khabar 24 Epress
बता दें कि कनक ने अभी हाल ही में एक फ़िल्म साइन की है जिसकी शूटिंग 4-5 दिन में बनारस में शुरू हो रही है। इससे पहले कनक “रब्बा इश्क़ ने होवे” में नज़र आ चुकी हैं। कनक ने छोटे पर्दे से शुरुआत की थी इसके बाद बढ़ते-बढ़ते बड़े पर्दे की ओर रुख कर गयीं।
Pic : Kanak Yadav, Khabar 24 Epress
कनक अपने काम के प्रति काफी लगाव रखती हैं और बड़ी ही महनत और ईमानदारी से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाती हैं।
खबर 24 एक्सप्रेस की पूरी टीम की तरफ से हम कनक को उनके जनन्दिन की ढेरों शुभकामनाएं देते हैं और साथ ही हम उनके सफलतम जीवन के लिए दुआ करते हैं। कनक ऐसी ही बढ़ती रहें और सफलता के नए-नए अध्याय लिखती रहें।