लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आज डांस की बात हो क्यों रही है। तो आपको बता दें कि आज हम एक ऐसी ही “शख़्सियत” से आपकी मुलाकात करवाने वाले हैं जिनके डांस के जुनून ने उन्हें आज ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। आज उनकी अपने दम पर खुदकी एक पहचान है।
हम बात कर रहे हैं पंजाबी गर्ल पूजा राही की जो चंडीगढ़ में जन्मी, लेकिन पिता की नौकरी की वजह से उनका परिवार 8 साल पहले मुम्बई में शिफ्ट हो गया। 4 बहन भाइयों में सबसे बड़ी पूजा को डांस का बचपन से ही बड़ा शौक था उन्हें जब भी मौका मिलता वो चूकती नहीं।
और जैसे ही उनका माया नगरी में आगमन हुआ उनके अंदर का डांस निकल निकलकर बाहर आने लगा। लेकिन इन सबके बीच सबसे अच्छी बात यह रही कि उनके परिवार का भरपूर साथ उन्हें मिला।
पूजा ने डांस को अपना पेशन बना लिया है, उनके अंग-अंग में डांस भरा हुआ है। पूजा लगभग हर तरिके का डांस करने में सक्षम हैं। पूजा अपनी माँ को अपना आदर्श मानती हैं।
पूजा कहती हैं कि आप जो बनना चाहते हैं आप सिर्फ वही सोचिए और उसी ओर मेहनत के कदम रखिये, कठिनाइयां जरूर आएंगी, हो सकता है बहुत आएं, कांटो से भरा सफर लगे, लेकिन आपका जुनून, आपकी मेहनत, आपके काम, आपके सपनों के प्रति आपकी ईमानदारी आपको कामयाबी के सीढ़ियों पर जरूर ले जाएगी। और यह ऐसी कामयाबी होगी जो आपके इरादों को और मजबूत बना देगी और आपको शिखर तक ले जाएगी।
फिल्मों में एक्टिंग के सवाल पर पूजा ने हमें बताया कि उन्हें एक्टिंग पसंद है अगर मौका मिलेगा तो इंकार नहीं करेंगी। ऑफर अच्छा होगा तो जरूर स्वीकार करेंगी।
एक्टिंग के सवाल पर उन्होंने एक ईमानदारी भरा जबाव भी दिया, पूजा ने कहा कि वो एक बार विलेन की भूमिका में खुद को देखना चाहती हैं।
हॉट डांस के जबाव में उन्होंने कहा कि देखिए डांस की भी अपनी एक फोर्म होती हैं, यह देखने वाले कि नज़रों पर डिपेंड करता है कि वो क्या देख रहा है। एक कलाकार अपनी कला का यही सोचकर प्रदर्शन करता है कि उसकी कला बेहतरीन हो, दर्शकों को पसंद आये। यही सोचकर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करता है। बाकी हॉटनेस डांस को और अच्छा बना देती है। पूजा ने हमें बताया कि वो बेली डांस, बॉलीवुड आइटम नंबर, मुज़रा, हरियाणवी, सेमी क्लासिकल डांस करने में सक्षम हैं और हॉट, रोमांटिक एक्टिंग, डांस से कोई परहेज नहीं हैं।
आज पूजा अपने काम की वजह से अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं और इनका परिवार भी पूजा के ऊपर नाज़ करता है।
हम ईश्वर से यही कामना करते है कि पुजा ऐसे ही अपना और अपने परिवार का नाम आगे बढाती रहें और इनके फेन्स में दिनोदिन इज़ाफ़ा होता रहे। पूजा आप अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ें, आपके सारे सपने हक़ीक़त बनें, आप बड़ी से बड़ी फ़िल्में करें। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आपको आपके सफलतम जीवन की शुभकामनायें भी देते हैं।
इसी के साथ फिर किसी नयी शख्सियत नए चेहरे से मुलाक़ात करेंगे, आप ख़बर 24 एक्सप्रेस के साथ बने रहिये और अगर आपकी नज़र में भी ऐसी कोई शख़्सियत है जिनके बारे में आप हमें बताना चाहते हैं या शख़्सियत से जुड़े अपने सवाल या सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है
Exclusive
Entertainment Desk,
Khabar 24 Express
********
न्यूज़, शिकायत, सुझाव या विज्ञापन के लिए संपर्क करें। हमारी मेल आईडी और नं0 नोट करें…
ख़बर 24 एक्सप्रेस
+919654969006, 9654663551