बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यह बड़ा खुलासा एक टीवी इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए स्वीकार किया कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय हैं और उनकी सरजमीं से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता रहा है।
यही नहीं उन्होंने 2008 में हुए मुम्बई हमलों पर बड़ा खुलासा करते हुए अपने पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ बताया और अपनी नाकामी का खुलासा भी किया।
बता दें कि नवाज शरीफ ने यह खुलासा पाकिस्तान के पीएम पद से हटने के 9 महीने बाद किया है। बतौर पीएम वो इसको अस्वीकारते रहे। जबकि भारत सरकार ने मुम्बई हमलों में पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथ होने के पर्याप्त सबूत पाकिस्तान को सौंपे थे।
10 साल बाद हुए इस खुलासे ने एक बार फिर पाकिस्तान पर सवाल खड़े कर दिये हैं। अपने आतंकवादी प्रेम को लेकर अब ऐसे में पाकिस्तान एक बार फिर कटघरे में खड़ा हो गया है।
भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे नवाज शरीफ ने 10 साल बाद यह स्वीकर किया है कि 2008 में मुंबई हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। गौरतलब है कि इस हमले में 164 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के अखबार डॉन को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाक में अभी भी आतंकी संगठन सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि क्या हम उन्हें सीमा पार कर मुंबई में घुसकर 150 लोगों को मारने का आदेश दे सकते हैं? क्या कोई मुझे इस बात का जवाब देगा?
उन्होंने कहा कि अगर आप कोई देश चला रहे हैं तो उसी के साथ में दो या तीन समानांतर सरकारें नहीं चला सकते। इसे बंद करना होगा। आप संवैधानिक रूप से केवल एक ही सरकार चला सकते हैं।
शरीफ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे अपने ही लोगों ने पाकिस्तान की सत्ता से बाहर कर दिया। कुर्बानियों के बावजूद हमारी बात कोई स्वीकार नहीं करता। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की बात को स्वीकार कर लिया गया लेकिन हमारी नहीं। उन्होंने इस दौरान परवेज मुशर्रफ पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में संविधान सबसे ऊपर है। हमने तानाशाह परवेज मुशर्रफ पर केस किया जो यह पहली बार था इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।
बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में नवाज का नाम आने के बाद उन्हें दोषी पाया गया था। उन्हें पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
***
ख़बर 24 एक्सप्रेस