बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी चला था इसके बाद उन्हें रांची के अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था। अब उनके खराब स्वास्थ्य की वजह से हाई कोर्ट ने 6 सप्ताह यानि की 42 दिनों की जमानत दे दी है। यह जमानत उन्हें उनकी बीमारियों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मिली है।
आपको बता दें कि इससे पहले लालू यादव को अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिनों दिनों (10 मई -13 मई) का पैरोल जेल प्रशासन की तरफ से मिला था जिसके बाद वो गुरुवार की शाम को रांची के रिम्स अस्पताल से पटना पहुंचे थे।
गौरतलब है कि जेल प्रशासन ने लालू को बेटे की शादी के लिए तीन दिनों की सशर्त पैरोल मंजूरी दी थी। इसके तहत वे अपनी पार्टी के नेताओं, मीडिया कर्मियों से मुलाकात और बातचीत नहीं करने की शर्त थी। इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि से दूर रहने को कहा गया था। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि उन पर कैमरे से हर समय नजर रखी जाएगी।