मुंबई के एक पब में आग से 15 लोगों की मौत के बाद बीएमसी आखिरकार नींद से जाग गयी उसने कार्रवाई करते हुए चार होटलों के अवैध ढांचों को गिरा दिया। इतना ही नहीं बीएमसी ने संकेत भी दिए कि अब अगर किसी होटल ने भी इस तरह की कोई कोताही बरती तो ऐसे ही हथौड़ा चला दिया जायेगा।
बता दें कि दो दिन पहले एक पार्टी के दौरान मोजोज नाम के पब में आग लग गयी थी जिससे 15 लोगों की डीएम घुटने व झुलसने से मौत हो गयी थी। यह पब नागपुर के पुलिस कमिश्नर के बेटे का था।
मुंबई के कमला मिल के पब में भीषण आग लगने घटना के बाद बीएमसी की नींद खुली है। हादसे के बाद बीएमसी एक्टिव होता नजर आया है। बीएमसी ने कई रेस्टोरेंट और पब के अवैध निर्माण को गिरवा दिया है। कमला मिल और रघुवंशी मिल कंपाउंड के चार होटलों के अवैध हिस्से पर बीएमसी का हथौड़ा चला है।
पिछले करीब 12 घंटों में बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए 4 होटलों के अवैध निर्माण को बुलडोजर के जरिए ढहा दिया। रूफ टॉप पर अवैध तरीके से बनी दीवारों को भी गिराया गया है। साथ ही मुंबई के सभी रेस्टोरेंट की जांच के लिए बीएमसी ने 25 टीमें गठित की हैं जो कि आग लगने पर एग्जिट के इंतजाम, सीढिय़ां, फूड लाइसेंस, हुक्का सर्विस और शराब जैसे इंतजामों की पड़ताल करेंगी।
हादसे के बाद कमला मिल के परिसर में बने पब ने जिम्मेदारी लेने की बजाय एक-दूसरे पर दोष डालना शुरू कर दिया है। पब वन एबव और मोजोज बिस्ट्रो ने हादसे के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। आग लगने की घटना में ज्यादातर लोग वन एबव पब में ही मारे गए थे लेकिन पब ने घटना का सारा दोष बराबर में स्थित एक परिसर और मोजोज बिस्ट्रो पर डाला है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में अमेरिका की नागरिकता पाए दो भाई भी शामिल हैं। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी।
मुंबई अग्निकांड के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी नए साल से पहले रेस्टोरेंट और बार की जांच शुरू कर दी गई है। हौजखास, कनॉट प्लेस समेत दिल्ली की कई बार और होटलों में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया जा रहा है। रविवार रात 2017 की आखिरी रात है, ऐसे में होटलों में पार्टी और जश्न का पूरा इंतजाम रहने वाला है। इसी के मद्देनजर वहां किए गए सुरक्षा उपायों की जांच की जा रही है।