इस वक़्त सदी का कहर जारी है, कल रात हिस्सों में हुई बारिश ने ठण्ड को और बढ़ा दिया है। जयपुर में जहाँ धुंध की चादर छायी हुई है वहीँ डूंगरपुर और उसके आस पास के इलाकों में ठण्ड बढ़ने लगी है। जयपुर के आस पास रिकॉर्ड तोड़ ठण्ड पड़ रही है। वहीँ ठण्ड और बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। यह सर्दियों की बारिश है।
बता बता दें कि राजस्थान में सोमवार देर शाम हुई बूंदाबांदी देर रात तक चली। रात में तेज हुई बारिश हुई। कई जगह सुबह तक बूंदाबांदी होती रही इससे सड़कों पर पानी भर गया। बारिश होने से प्रदेश में सर्दी बढ़ गई। मंगलवार सुबह जब लोग जागे तो प्रदेश कोहरे की रजाई में लिपटा हुआ था। जयपुर में कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता 50 मीटर तक थी।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। तापमान में और गिरावट आएगी। जयपुर में सुबह साढ़े नौ बजे तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, अलवर में बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश के राजधानी जयपुर समेत जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, श्रीगंगानगर आदि जिलों में गलन वाली सर्दी शुरू हो गई है। बारिश होने से ठिठुरन भी बढ़ गई है। जयपुर में सुबह से धूप नहीं खिली। सुबह सैर करने वाले लोगों की भी संख्या भी पार्कों में कम नजर आई।
बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई है। मावठ रबी की फसल के लिए अमृत समान बताई जाती है। दो दिन में और मावठ हो सकती है। इससे तापमान में और गिरावट आएगी। मावठ से रबी की फसलों को अमृत मिलेगा। मावठ से गेहूं, सरसों, चना व लहसुन के पौधों की बढ़वार में इजाफा होगा।
बीते 48 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर, और उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर में तेज बारिश हुई। कई जिलोें में पारा तीन से 10 डिग्री सेल्यिसयस तक गिर गया।
***
रिपोर्ट: जगदीश जी तेली
न्यूज़ डेस्क, खबर 24 एक्सप्रेस