शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की।
विराट और अनुष्का की शादी इटली के तस्केनी के करीब 800 साल पुराने एक गांव में हुई। इस गांव को एक रिजॉर्ट के रूप में तब्दील किया गया था। इसी साल की शुरुआत में इस गांव में बराक ओबामा अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। पहले खबरें आ रही थीं कि दोनों ने मिलान शहर में शादी की है लेकिन ऐसा नहीं है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली से हैं। जब कोहली का बल्ला चलता है तो कोई भी स्कोर नामुमकिन नहीं रहता। तो वहीं आर्मी बैकग्राउंड से तल्लुक रखने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बॉलीवुड जगत में एक खास मुकाम बना चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट-अनुष्का ने इटली में संग सात फेरे लिए। खबरों के अनुसार इस आयोजन में लगभग 44 मेहमान ही मौजूद थे। वैसे विराट-अनुष्का दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड के फेमस स्टार्स हैं।
आजकल हर किसी पर इंस्टाग्राम का खुमार खूब चढा हुआ है और इससे हमारे पसंदीदा सेलेब्स भी बच नहीं पाएं हैं, वो आये आये दिन इंस्टा पर अपने हर एक पल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही हैं। विराट-अनुष्का ने ट्रवीट करके शादी की पुष्टि की और अपनी सगाई से लेकर हल्दी, मेहंदी और शादी तक की खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया।
अनुष्का-विराट की सगाई की रस्म में अनुष्का डिजाइनर सब्यासाची की मेहरून कलर की साझी में बहुत ही स्टनिंग अंजाद में दिखीं। वहीं विराट कोहली ब्ल्यू कलर के सूट में बेहद हैडसम लग रहे थे। कुल मिला ये मस्त लग रहे हैं।
तो वहीं मेहंदी के फंक्शन में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने फैशन जगत के जानें-मानें डिजाइनर सब्यासाची के द्वारा डिजाइन किया हुआ कलरफुल लहंगा और चोली में बहुत ही हसीन नजर आयीं।
अनुष्का शर्मा ने फेरों के दौरान सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ पिंक कलर का लहंगा पहना तो वहीं विराट ने क्रीम कलर की शेरवानी, दोनों कपल बहुत ही खूबसूरत नजर आये। आपको बता दें कि इटली के बोगों फिनोचीतो नाम के होटल में विराट-अनुष्का शादी के पवित्र बंधंन में बंधे। वैसे तो इस इटली के इस वेन्यू की स्पेशल बात ये है कि इस जगह को हर साल सिर्फ समर में खोला जाता है। लेकिन विराट और अनुष्का की वेडिंग के लिए इसे खासतौर पर दिसंबर में खोला गया है।