Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन को राजयसभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी

आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन को राजयसभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी

 

 

आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन को आम आदमी पार्टी राजयसभा भेज सकती है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राज्य सभा की तीन सीटें हैं जिसको लेकर आम आदमी पार्टी में आतंरिक कलह खुलकर सामने आये हैं। अब इन सबके बीच आम आदमी पार्टी सबको चौंकते हुए आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन को राजयसभा भेज सकती है।
इसके लिए जनवरी में चुनाव होने वाले है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी रघुराम राजन के साथ संपर्क बनाए हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि आप की ओर से उन्हें राज्य सभा भेजा जा सकता है। आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हमारी पार्टी के किसी नेता को राज्य सभा नहीं भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली मशहूर हस्तियों को उच्च सदन भेजा जाएगा।

पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन से भी इस पर चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। पार्टी के कुछ नेता राज्य सभा सीट की उम्मीद लगाए हैं और किसी बाहरी को उच्च सदन भेजे जाने पर बवाल होना तय है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास की नाराजगी की खबरें इस साल के शुरुआत से ही आ रही हैं। अभी दिल्ली विधानसभा में 70 में से 66 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं। दिल्ली से राज्य सभा की 3 सीटें आप के खाते में हैं, जिन पर जनवरी 2018 में चुनाव होना है।

आपको बता दें कि साल 2013 में राजन आरबीआई के प्रमुख ऐसे समय में बने थे, जब रुपया की कीमत गिरती जा रही थी और महंगाई उफान पर थी। अफसोस कि दो अंकों की मुद्रास्फीति पर काबू पाने के बावजूद उन्हें दूसरा कार्यकाल नहीं दिया गया। राजन ने पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई नोटबंदी के खिलाफ चेताया भी था। हाल ही में वैश्विक वित्तीय पत्रिका बैरोन ने रघुराम राजन को अमेरिकी फेडरल रिजर्व का प्रमुख चुने जाने के लिए उपयुक्त बताया था।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply